विज्ञापन

बीकानेर में 25 मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 5 मासूम बच्चों समेत 9 लोग गंभीर घायल

राजस्थान के बीकानेर जिले में 25 मजदूरों से भरी एक पिकअप पलट गई है. इस दुर्घटना में कुल 9 लोग घायल हो गए. इनमें 5 मासूम बच्चे भी हैं.  

बीकानेर में 25 मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 5 मासूम बच्चों समेत 9 लोग गंभीर घायल
बीकानेर जिले में 25 मजदूरों से भरी एक पिकअप पलट गई है.

Rajasthan News: राजस्थान में एक के बाद एक बड़े हादसे लोगों को डरा रहे हैं. अब बीकानेर जिले के महाजन इलाके से दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां एक पिकअप गाड़ी अचानक पलट गई जिसमें मजदूर भरे हुए थे. इस हादसे ने सबको चौंका दिया है.

महाजन-सिरदारशहर सड़क पर हुआ हादसा

यह घटना महाजन से सिरदारशहर जाने वाली संपर्क सड़क पर हुई. पिकअप में उस वक्त 25 लोग सवार थे. सभी मजदूर बिहार के माधोपुर इलाके के रहने वाले हैं. वे काम पर जा रहे थे तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे की वजह अभी साफ नहीं है लेकिन सड़क पर तेज रफ्तार या लोडिंग का ज्यादा होना वजह हो सकता है.

9 लोग घायल, 5 बच्चे भी शामिल

इस दुर्घटना में कुल 9 लोग घायल हो गए. इनमें 5 मासूम बच्चे भी हैं जो मजदूरों के परिवार के सदस्य हैं. घायलों की चीख-पुकार से इलाका गूंज उठा. आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की और निजी गाड़ियों से सभी को महाजन अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया लेकिन चोटें गंभीर होने की वजह से सबको बीकानेर के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया. अब उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है.

पुलिस पहुंची मौके पर

हादसे की सूचना मिलते ही महाजन पुलिस अस्पताल पहुंच गई. उन्होंने घायलों से बात की और जांच शुरू कर दी. पुलिस अब गाड़ी चालक से पूछताछ कर रही है. साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों की जांच भी हो रही है. इस घटना ने एक बार फिर सड़क हादसों पर सवाल उठाए हैं.

घटना के बाद परिवार वाले अब बीकानेर अस्पताल में अपनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं. साथ ही प्रशासन को सतर्क होकर राजस्थान में ऐसे हादसे रुकवाने चाहिए ताकि लोग बेखौफ सफर कर सकें.

यह भी पढ़ें- आत्मसमर्पण करने आया आरोपी, जेल भेजे जाने की भनक लगी, पुलिस को चकमा देकर कटघरे से भाग गया 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close