विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2025

Promotion Order: राजस्थान के 5 हजार से ज्यादा वाइस प्रिंसिपल के लिए खुशखबरी, प्रमोशन के आदेश जारी

Education Department: यह मांग काफी समय से लंबित थी. इसे लेकर राजस्थान में कई बार धरना प्रदर्शन हो चुका है.

Promotion Order: राजस्थान के 5 हजार से ज्यादा वाइस प्रिंसिपल के लिए खुशखबरी, प्रमोशन के आदेश जारी

Rajasthan: राजस्थान के 5 हजार से ज्यादा वाइस प्रिंसिपल के लिए खुशखबरी है. शिक्षा विभाग ने इनकी पदोन्नति के आदेश जारी कर इंतजार खत्म कर दिया है. सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे. NDTV की ओर से मांग उठाए जाने के बाद विभाग ने 5005 उप प्राचार्यों को प्रमोशन दिया है. इस संबंध मे माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. 

17 जनवरी को बैठक में की गई थी अनुशंसा

राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम-2021 के नियम 31 (ख) के प्रावधानों के अनुसार प्रिंसिपल और समकक्ष पदों पर पदोन्नति के लिए समिति गठित की गई थी. इसी महीने 17 जनवरी को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में अनुशंसा की गई थी. इसी अनुसार राज्य के वाइस प्रिंसिपल को प्रमोशन दिया गया है. 

प्रमोशन का इंतजार कर रहे कार्मिकों ने दिया था धरना

इन प्रमोट हुए कार्मिकों को आदेश जारी होने के बाद अगले 15 दिन के भीतर ही कार्यग्रहण करना होगा. दरअसल, यह मांग काफी समय से लंबित थी. इसे लेकर राजस्थान में कई बार धरना प्रदर्शन हो चुका है. इसी सिलसिले में कुछ महीने पहले पूरे प्रदेश से आए उप प्राचार्यों ने बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय के आगे धरना भी दिया था. उनके इस संघर्ष को एनडीटीवी ने बहुत ही प्रमुखता से दिखाया था.  

यह भी पढ़ेंः अब डराने लगा है कोटा! महीनेभर के भीतर ही 6 कोचिंग छात्रों ने तोड़ा दम, कोचिंग सिटी में सुसाइड के रिकॉर्ड मामले

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close