विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2025

Rajasthan: पुल पर आग से धधकते ट्रक में घुसा दंपति सवार बाइक, पति की मौत... पत्नी बुरी तरह घायल

झालावाड़ के इंदौर मार्ग पर एक ट्रक में अचानक से आग लग गई. वहीं आग से धधकते हुए ट्रक में एक बाइक आकर घुस गया.

Rajasthan: पुल पर आग से धधकते ट्रक में घुसा दंपति सवार बाइक, पति की मौत... पत्नी बुरी तरह घायल

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ के इंदौर मार्ग पर चोली पुलिया के निकट एक ट्रक में अचानक से आग लग गई. वहीं जलते ट्रक से एक बाइक आकर टकरा गई जिस पर दंपति सवार थे. घटना में जहां पति की मौत हो गई. वहीं पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई. हालांकि पहले महिला, उसके पति और पुत्र के बाइक पर सवार होकर जाने की बात सामने आई थी, लेकिन बाद में पुलिस की तरफ से पुष्टि कर दी गई कि बाइक पर सिर्फ महिला और उसका पति सवार थे.

जलते हुए ट्रक में बाइक घुसने से पहले बाइक पर सवार महिला कूद गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि महिला का पति बाइक सहित जलते हुए ट्रक में जा घुसा जिसकी मौत हो गई.

अस्पताल से लौट रहे थे दंपति

मामले में अधिक जानकारी देते हुए रायपुर थाना पुलिस ने बताया कि झालावाड जिले के पिड़ावा क्षेत्र के बांसखेड़ी गांव का रहने वाला भेरूलाल अपनी पत्नी को झालावाड़ अस्पताल दिखाकर  वापस अपने गांव जा रहा था. जहां रास्ते में चंवली पुलिया पर जलते हुए ट्रक में भेरूलाल बाइक सहित जा घुसा. भेरूलाल के ट्रक से टकराने से पहले पीछे बैठी उसकी पत्नी चलती बाइक से कूद गई. महिला को गंभीर हालत में झालावाड़ के जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जहां पर उसका उपचार जारी है.

ट्रक के ड्राइव ने कूद कर बचाई जान

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक इंदौर की तरफ से आ रहा था जिसमें अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लापटों ने केबिन को अपने लपेटे में ले लिया. ट्रक को जैसे-तैसे रोककर ट्रक ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन सामने से अपनी पत्नी आशा को झालावाड़ अस्पताल दिखाकर वापस लौट रहा बाइक सवार भेरूलाल गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और बाइक सहित जलते ट्रक में जा घुसा. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार भेरूलाल की पत्नी ट्रक से टकराने से पहले चलती बाइक से कूद गई जिसका झालावाड़ अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: सरकार की पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को राहत, अब भारत में शरण के लिए करना होगा बस ये काम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close