
Rajasthan News: क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक रहे तन सिंह (Tan Singh) का जन्म शताब्दी समारोह (Birth Centenary Celebration ) नई दिल्ली में 28 जनवरी को मनाया जाएगा. तन सिंह जन्म शताब्दी संदेश यात्रा की दूसरे चरण की यात्रा का शुभारंभ गुरूवार को जयपुर के झोटवाड़ा स्थित संघ शक्ति कार्यालय से किया गया. इस यात्रा का शुभारंभ राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) ने किया. इस मौके पर क्षत्रिय समाज की महिला, पुरुष और स्वयं सेवक समेत अन्य लोग मौजूद रहें.
दीया कुमारी ने किया शुभारंभ
समाज सेवा में आजीवन समर्पित रहने वाले श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक श्री तनसिंह जी का जन्मशताब्दी समारोह नई दिल्ली में 28 जनवरी को मनाया जाएगा. जिसके लिए जन्म शताब्दी संदेश यात्रा आयोजित हो रही है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने 'तन सिंह जन्म शताब्दी संदेश यात्रा' के तहत दूसरे चरण की यात्रा का आज शुभारंभ किया. जयपुर के झोटवाड़ा स्थित संघ शक्ति कार्यालय से यात्रा का आगाज किया गया.
28 जनवरी को दिल्ली में होगा कार्यक्रम
आज उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने क्षत्रिय युवक संघ कार्यालय जयपुर से तिलक लगाकर यात्रा वाहन रथ को रवाना किया. इस दौरान क्षत्रिय युवक संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेन्याकाबास, प्रताप फाउंडेशन संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी सहित क्षत्रिय युवक संघ के महिला, पुरुष और स्वयं सेवक मौजूद रहे. यात्रा को 28 जनवरी को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया.