
Rajasthan News: कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति आज आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय करने के लिए बड़ी बैठक करने वाली है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत राज्यों के पीसीसी अध्यक्ष, महासचिव, विधायक दल के नेता, पार्टी प्रभारी और संगठन के पदाधिकारी भाग लेंगे. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में 32 राज्यों से मिले लोकसभा सीट वार आकलन की रिपोर्ट के आधार पर समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ चर्चा की जाएगा. इसके अलावा इस बैठक में भारत न्याय यात्रा पर भी चर्चा की जाएगी.
'आज पेश की जाएगी रिपोर्ट'
देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली इस बैठक से पहले राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'आंतरिक कांग्रेस समिति की दो बैठकें आयोजित की गई हैं. समिति अब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. हम भारतीय गठबंधन को मजबूत करने और सीट-बंटवारे के मुद्दों को संबोधित करने के लिए रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए फिर से बैठक करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि I.N.D.I.A गठबंधन कामयाब हो, क्योंकि हालात बहुत तनावपूर्ण हो गए हैं.'
VIDEO | "Two meetings of the internal Congress committee have been conducted. The committee will now present its report to party president Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi. We will be meeting again to discuss strategies to strengthen the INDIA alliance and address… pic.twitter.com/7tXJEAKamr
— Press Trust of India (@PTI_News) January 4, 2024
'राम हम सबके आराध्य हैं'
पूर्व सीएम गहलोत ने आगे कहा, 'केंद्र सरकार हर चीज को धर्म की नजर से देखती है. राम मंदिर के मुद्दे पर भी ऐसा ही हुआ. राम सबके आराध्य हैं, लेकिन वे इस पर भी हिंदुओं को बांट रहे हैं. इनकी बात मानों, बीजेपी मेंबर बन जाओ, वो तो हिंदू हो गए, राम भक्त हो गए. लेकिन जो ऐसा नहीं करते क्या वे राम भक्त नहीं हैं क्या? मेरे मायने में सभी राम भक्त हैं. लेकिन उनका अप्रोच अच्छा नहीं है.'
30 दिसंबर को हुई थी बैठक
आपको बताते चलें कि इससे पहले 30 दिसंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक हुई थी, जिसमें I.N.D.I.A की भावी सियासी रणनीति पर मंथन हुआ था. इस बैठक के बाद पार्टी महासचिव अविनाश पांडे का एक बयान भी सामने आया था, जिसमें कहा गया था कि आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस और इंडियन गठबंधन के रोडमैप पर चर्चा की है. आगामी चुनाव जीतने में गठबंधन को कांग्रेस की तरफ से कितनी मदद मिल सकती है? इसके अलग-अलग पहलुओं पर भी विचार किया गया.
ये भी पढ़ें:- मेवाड़-मारवाड़ के आराध्य चारभुजानाथ मंदिर में दर्शन करने जाएंगे CM भजनलाल शर्मा, जानें इससे जुड़ी मान्यताएं