Deendayal Mathuria: राजस्थान बीजेपी संगठन के लिए दुखद खबर सामने आई है. सवाई माधोपुर जिले में बीजेपी के महामंत्री दीनदयाल मथुरिया की मौत हो गई है. उनका इलाज जयपुर स्थित SMS अस्पताल में चल रहा था. बताया जाता है कि पीएम नरेंद्र मोदी की जयपुर में आयोजित रैल के दौरान सड़क दुर्घटना में दीनदयाल मथुरिया बुरी तरह घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब इलाज के दौरान ही SMS अस्पताल में उनकी मौत हो गई है.
किरोड़ी लाल के करीबी थे दीनदयाल मथुरिया
दीनदयाल मथुरिया को एक्सीडेंट में काफी गहरी चोट आई थी, जिसके बाद उनका लगातार इलाज चल रहा था. वहीं दीनदयाल मथुरिया बीजेपी के दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के नजदीकी मानें जाते हैं. अब उनकी मौत के बाद सवाई माधोपुर बीजेपी में शोक की लहर है.
ट्रक ने मारी थी टक्कर
बीजेपी जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में 17 दिसम्बर को आयोजित रैली में शामिल होने के लिये अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों के साथ जयपुर जा रहे थे. इस दौरान कुस्तला के नजदीक उनकी स्कार्पियो कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. दुर्घटना में कार में सवार भाजपा के सात लोग घायल हो गये थे. जिन्हें सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सड़क दुर्घटना बीजेपी जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया को गंभीर चोट आई थी. जिसके चलते प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया था. तब से ही उनका जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा था. लेकिन उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ और दिनों दिन उनकी तबियत बिगड़ती गई.
दीनदयाल मथुरिया का अंतिम संस्कार मंगलवार को सवाई माधोपुर में पुराने शहर स्थित रामद्वारा मोक्षधाम पर होगा. उनके अंतिम संस्कार में डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के शामिल होने की भी संभावना है. साथ ही मथुरिया के अंतिम संस्कार में भाजपा जिला के तमाम पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओ के साथ स्थानीय लोग शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंः भजनलाल मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के बीच जयपुर दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, संगठन में भी हो सकता है बदलाव