विज्ञापन

Rajasthan: "3-3 बच्चों की मां भी 120 की स्पीड से भाग रही है", बीजेपी विधायक बोले- ऐसी घटनाएं सुनकर परेशान हूं

Osian Jodhpur: ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने नाबालिग लड़कियों और विवाहित महिलाओं के घर से भागने और प्रेम विवाह करने पर चिंता व्यक्त की.

Rajasthan: "3-3 बच्चों की मां भी 120 की स्पीड से भाग रही है", बीजेपी विधायक बोले- ऐसी घटनाएं सुनकर परेशान हूं
ओसियां विधायक भैराराम सियोल

BJP MLA Viral Video: ओसियां (जोधपुर) से बीजेपी विधायक भैराराम सियोल का विवादित बयान वायरल हो रहा है. इसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तीन-तीन बच्चों की मां भी 120 की स्पीड से भाग रही हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि अक्सर लोग व्यथा लेकर आते हैं तो ऐसी घटनाएं सुनकर परेशान हूं. हालांकि वीडियो पिछले दिनों के दौरान कार्यक्रम का बताया जा रहा है. दरअसल, पिछले दिनों ओसियां क्षेत्र में सती दादी मां मंदिर हरलाया में कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इसी दौरान ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने नाबालिग लड़कियों और विवाहित महिलाओं के घर से भागने और प्रेम विवाह करने पर चिंता व्यक्त की.

विधायक बोले- परिजन परेशानी लेकर आते हैं

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियां ही नहीं, तीन-तीन बच्चों की मां 120 की स्पीड से भाग रही है. इस प्रकार की घटनाओं से समाज, संस्कृति और संस्कारों पर बुरा असर पड़ रहा है. परिजन और माता-पिता मेरे पास आकर अपनी व्यथा सुनाते हैं, इस प्रकार की घटनाएं सुनकर दुःखी हूं. इस परेशानी से बचने के लिए हमें हमारी पीढ़ी पर ध्यान देने की जरूरत है.

सदन में भी उठाई थी मांग

सियोल ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है. इस मोबाइल ने नई पीढ़ी को भटकाने का काम किया है. हालांकि ओसियां विधायक सियोल ने इस ज्वलंत मुद्दे को मानसून सत्र में पुरजोर तरीके से विधानसभा में भी उठाया था. साथ ही हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 5 में संशोधन कर शादी से पूर्व माता-पिता की सहमति अनिवार्य रूप से लागू करने की मांग रखी थी.

यह भी पढ़ेंः PTI Bharti Exam 2022: 204 उम्मीदवारों पर लटकी तलवार, SOG की कार्रवाई में हुआ था बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close