विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 22, 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में असम के मुख्यमंत्री का विवादित बयान, बोले- 'गांधी परिवार को बड़े चंद्रयान में बैठाकर...'

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा इस दौरान पीएम मोदी की तारीफ करने से भी नहीं चुके. उन्होंने कहा, 'भारत के विश्व गुरु बनने का समय आ गया है और मोदी की दिग्विजय यात्रा राजस्थान से ही शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को जयपुर दौरे पर आ रहे हैं.

Read Time: 4 min
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में असम के मुख्यमंत्री का विवादित बयान, बोले- 'गांधी परिवार को बड़े चंद्रयान में बैठाकर...'
जोधपुर में भाजपा की तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम की तस्वीर.

Jodhpur News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) का समापन गुरुवार को जोधपुर के गांधी मैदान में हुआ. ये यात्रा रामदेवरा से शुरू हुई थी, जिसने 2574 KM का सफर तय कर 51 विधानसभाओं को कवर किया. जोधपुर में यात्रा के समापन के अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा (Himanta Biswa Sarma) व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे. 

'इस बार कांग्रेस का सिर तन से जुदा'

इस दौरान गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा ने सनातन और हिंदुत्व का मुद्दा उठाया. उन्होंने I.N.D.I.A गठबंधन के सदस्य और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, 'हिंदू सब देख रहा है. हिंदू 'सिर तन से जुदा' नहीं करता, लेकिन इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में यहां के मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का बटन दबाकर कांग्रेस का सिर तन से जुदा कर देंगे. भारत में राजनीति करना है तो हिंदू का सम्मान करना सीखना होगा.' इस दौरान असम सीएम ने गांधी परिवार पर भी निशाना साधा. हिमंत बिस्वा ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन करूंगा कि वह एक बड़ा चंद्रयान बनवाएं और गांधी परिवार को उसमें बैठाकर चांद पर भिजवा दें.'

'एक दर्जन से अधिक PM उम्मीदवार'

वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'सुशासन और विकास की गारंटी भाजपा सरकार देती है. मोदी सरकार के नाम का देश ही नहीं दुनिया में डंका बज रहा है. दूसरी तरफ भ्रष्टाचार और कांग्रेस का जन्मजात का रिश्ता है.' यूपी के डिप्टी सीएम मौर्य ने इस दौरान I.N.D.I.A गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'वहां एक दर्जन से अधिक पीएम के उम्मीदवार हैं. क्या यह सब मिलकर मोदी को तीसरी बार पीएम रोक सकते हैं? राजस्थान विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है. जनता जवाब देगी.'

'निकम्मे मंत्री' वाले बयान पर पलटवार

इसके बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारा जिताया मंत्री निकम्मा और नाकारा निकल गया. शेखावत ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'यह जोधपुर की जनता का अपमान है, क्योंकि जोधपुर की जनता ने ही मुझे जिताकर केंद्र में भेजा है. आज राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पाई, युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई, किसान बेहाल हैं, इन हालात में प्रदेश की जनता ने राजस्थान में परिवर्तन का मन बना लिया है. 

पोस्टर में गायब हुआ शेखावत का चेहरा

परिवर्तन यात्रा के समापन के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित सभा में बनाए गए मुख्य स्टेज पर लगे पोस्टर में स्थानीय सांसद व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का फोटो नजर नहीं आना की चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के फोटो वाला पोस्टर लगा हुआ था. 48वीं विधानसभा हुई उपस्थित लोगों में इस बात की चर्चा रही कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का फोटो मंच पर लगे पोस्टर में नहीं था.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close