विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2023

Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ बोले, तिजारा को गुरूग्राम की तरह करेंगे डेवलेप

सांसद ने दावा किया कि अलवर जिले में आने वाले तिजारा से कनेक्टिविटी उनके द्वारा शुरू की गई एक परियोजना के तहत बढ़ाई गई थी. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार केवल राज्य को लूटने का काम कर रही है. 

Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ बोले, तिजारा को गुरूग्राम की तरह करेंगे डेवलेप
अलवर सांसद बाबा बालकनाथ (फाइल फोटो)
Alwar:

अलवर से सांसद व तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ ने मंगलवार को कहा कि उनकी प्राथमिकता तिजारा को गुरुग्राम की तरह विकसित करना है. सांसद ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार करने का दावा करते हुए कहा कि मोदी सरकार के काम चुनाव में महत्वपूर्ण कारक होंगे.

सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा, मेरी प्राथमिकता तिजारा को गुरुग्राम की तर्ज पर विकसित करने की रहेगी, यह एक औद्योगिक क्षेत्र है लेकिन कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण यहां विकास नहीं हो पाया.

सांसद ने दावा किया कि अलवर जिले में आने वाले तिजारा से कनेक्टिविटी उनके द्वारा शुरू की गई एक परियोजना के तहत बढ़ाई गई थी. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार केवल राज्य को लूटने का काम कर रही है. 

बालकनाथ ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण की नीति के कारण क्षेत्र में कानून व्यवस्था चिंताजनक है. अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और लोग परेशान हैं. बैंक लूट, हत्या, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसी घटनाएं बहुत आम हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस शासन में दलितों पर भी अत्याचार हुए. ये चुनावी मुद्दे होंगे.

मालूम हो, भाजपा ने सोमवार को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए अपने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है, जिसमें राज्यवर्धन राठौड़ और बालकनाथ समेत सात मौजूदा सांसदों के नाम शामिल हैं. पार्टी की पहली सूची में शामिल सात सांसदों में से छह लोकसभा के जबकि एक राज्यसभा के सदस्य हैं. पार्टी ने पिछले चुनाव में हारे 12 उम्मीदवारों को भी दोबारा मौका दिया है.

राजस्थान की राजनीति में उनकी भूमिका पर बोलते हुए सांसद ने कहा, ‘‘मैं जनसेवक हूं और पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे अच्छी तरह निभाऊंगा.

उल्लेखनीय है तिजारा विधानसभा क्षेत्र से इस समय संदीप कुमार विधायक हैं. उन्होंने 2018 का विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर जीता था. हालांकि बाद में वो बसपा के अन्य सभी जीते हुए प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. 2018 के विधानसभा चुनाव में तिजारा सीट पर भाजपा प्रत्याशी संदीप दायमा तीसरे स्थान पर थे.

रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के प्रमुख बालकनाथ हिंदुत्व के पक्ष में मुखरता से बोलते हैं और अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना करते हैं. उनके गुरु चांदनाथ भी अलवर से सांसद थे। उनका सितंबर 2017 में निधन हो गया.

गौरतलब है सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. जिसके अनुसार राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा,जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़ें-राजस्थान में बनेगी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार, मिलेगी कांग्रेस के जंगलराज से मुक्ति: दीया कुमारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close