अलवर से सांसद व तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ ने मंगलवार को कहा कि उनकी प्राथमिकता तिजारा को गुरुग्राम की तरह विकसित करना है. सांसद ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार करने का दावा करते हुए कहा कि मोदी सरकार के काम चुनाव में महत्वपूर्ण कारक होंगे.
सांसद ने दावा किया कि अलवर जिले में आने वाले तिजारा से कनेक्टिविटी उनके द्वारा शुरू की गई एक परियोजना के तहत बढ़ाई गई थी. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार केवल राज्य को लूटने का काम कर रही है.
मालूम हो, भाजपा ने सोमवार को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए अपने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है, जिसमें राज्यवर्धन राठौड़ और बालकनाथ समेत सात मौजूदा सांसदों के नाम शामिल हैं. पार्टी की पहली सूची में शामिल सात सांसदों में से छह लोकसभा के जबकि एक राज्यसभा के सदस्य हैं. पार्टी ने पिछले चुनाव में हारे 12 उम्मीदवारों को भी दोबारा मौका दिया है.
उल्लेखनीय है तिजारा विधानसभा क्षेत्र से इस समय संदीप कुमार विधायक हैं. उन्होंने 2018 का विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर जीता था. हालांकि बाद में वो बसपा के अन्य सभी जीते हुए प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. 2018 के विधानसभा चुनाव में तिजारा सीट पर भाजपा प्रत्याशी संदीप दायमा तीसरे स्थान पर थे.
गौरतलब है सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. जिसके अनुसार राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा,जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें-राजस्थान में बनेगी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार, मिलेगी कांग्रेस के जंगलराज से मुक्ति: दीया कुमारी