विज्ञापन

बुलेरो पर ‘एंटी करप्शन’ स्टीकर, अंदर निकली अफीम; हनुमानगढ़ में पुलिस ने 10 लाख की खेप पकड़ी 

पुलिस ने मौके से जोधपुर क्षेत्र निवासी केशा राम को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान आरोपी के पास से “एंटी करप्शन क्राइम एंड ह्यूमन प्रोटेक्शन” संगठन का एक परिचय पत्र भी जब्त किया गया है.

बुलेरो पर ‘एंटी करप्शन’ स्टीकर, अंदर निकली अफीम; हनुमानगढ़ में पुलिस ने 10 लाख की खेप पकड़ी 

Hanumangarh News: ​​​​​हनुमानगढ़ में एंटी करप्शन विभाग से मिलते-जुलते स्टीकर की आड़ में अफीम तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. टाउन थाना पुलिस ने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख रुपये कीमत की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

एएसपी अरविंद विश्नोई के अनुसार, देर शाम शेरगढ़ चौकी के पास मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक बुलेरो गाड़ी को रुकवाया. वाहन के आगे और पीछे “एंटी करप्शन क्राइम एंड ह्यूमन प्रोटेक्शन” के स्टीकर लगे थे, जो देखने में भ्रामक प्रतीत हो रहे थे. शक होने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें करीब 2 किलो 113 ग्राम अफीम बरामद हुई.

आरोपी खुद को संगठन का सदस्य बता रहा था 

पुलिस ने मौके से जोधपुर क्षेत्र निवासी केशा राम को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान आरोपी के पास से “एंटी करप्शन क्राइम एंड ह्यूमन प्रोटेक्शन” संगठन का एक परिचय पत्र भी जब्त किया गया है. आरोपी खुद को संगठन का सदस्य बता रहा है, जबकि पुलिस अब इस संगठन की वास्तविकता, वैधता और भूमिका की भी जांच कर रही है.

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है

इस कार्रवाई को टाउन थाना के उपनिरीक्षक राम केर ने टीम के साथ अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कार्रवाई में कांस्टेबल महेंद्र गोदारा की विशेष भूमिका रही. मामले की जांच रावतसर सीआई ईश्वरानंद को सौंपी गई है. पुलिस का कहना है कि जांच में तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका, अफीम की सप्लाई चेन और कथित संगठन की गतिविधियों को लेकर भी पड़ताल की जाएगी. 

यह भी पढ़ें- वसुंधरा बोलीं, महिलाओं को पुरुषों से 3 गुना ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है, तब राजनीति में स्थान मिलता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close