श्रीगंगानगर में महज 20 रुपए के लिए एक बाउंसर द्वारा एक युवक की आंख फोड़ने का मामला सामने आया है. बाउंसर की पिटाई से दो दिनों से बेहोश पीड़ित युवक का जबड़ा और नाक भी टूट गया है. फिलहाल, आईसीयू में भर्ती पीड़ित युवका का इलाज चल रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बाउंसर को हिरासत में ले लिया है.
आरोपी बाउंसर का हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
पीड़ित युवक की पहचान गुलशन वधवा के रूप में हुई है, जो ट्रेड फेयर में स्टॉल संचालन करता था. गंभीर घायल अवस्था में युवक को श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पीड़ित युवक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी बाउंसर का हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ट्रेड फेयर में लगी थी पीड़ित युवक गुलशन बधवा की स्टाल
पीड़ित युवक के परिजनों ने बताया कि मेले में घायल युवक गुलशन की स्टाल लगी हुई थी और जब गुलशन मेले में जाने लगा तब बाउंसर ने उससे एंट्री फीस मांगी, ऐसे में गुलशन ने अंदर स्टाल लगे होने का हवाला दिया, लेकिन बाउंसर ने पूरी बात समझे बिना पीड़ित युवक के साथ मारपीट कर दी, जिससे उसकी आंख, नाक और जबड़े पर गहरी चोटें आई हैं.
पीड़ित के परिजनों ने मामले पर पुलिस कार्रवाई से जताई असंतुष्टि
पीड़ित के परिजनों ने मामले पर पुलिस कार्रवाई से असंतुष्टि जाहिर की है. परिजनों का कहना है कि मारपीट करने वाले चार-पांच लोग हैं, लेकिन पुलिस ने महज सिक्योरिटी बाउंसर को ही गिरफ्तार कर खानापूर्ति क रही है. उनका कहना है कि पुलिस को मेला संयोजक व अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लेना चाहिए.
आईसीयू में भर्ती युवक को तीन दिन बाद भी नहीं आया होश
सिक्योरिटी बाउंसर के हमले से गंभीर रूप से घायल अभी भी आईसीयू में भर्ती है. हमले में गंभीर रूप से घायल पीड़ित का न केवल आंख, बल्कि उसका नाक और जबड़ा भी गंभीर रूप से चोटिल हुआ है. पीड़ित गुलशन शनिवार की रात से अभी तक होश नहीं आया है और उसकी हालत चिंताजनक बनी है.
ये भी पढ़ें-4 वर्षीय अपने जुड़वां बच्चों के साथ पंखें से झूल गई मां, खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही पुलिस