विज्ञापन

ब्रह्मदण्डी के इन फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप! स्वास्थ्य के लिए है 'वरदान'

ब्रह्मदण्डी पौधे के पत्तों का सेवन करने से शरीर में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही मोटापे को भी नियंत्रित करने में इसे कारगर माना गया है.

ब्रह्मदण्डी के इन फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप! स्वास्थ्य के लिए है 'वरदान'
Brahmadandi Uses: आइए जानते हैं ब्रह्मदण्डी के फायदे.

Rajasthan News: प्रकृति के खजाने में अनगिनत औषधियां पाई जाती हैं. इन्हीं में से एक है ब्रह्मदण्डी (Bramhadandi), जिसे सत्यानाशी या आर्गेमोन मेक्सिकाना के नाम से भी जाना जाता है. यह पौधा दिखने में कांटेदार होता है, लेकिन इसकी खूबसूरती और महक ऐसी है कि जो भी इसे देखे वह इसकी तरफ खींचा चला आए. इस पौधे को स्वास्थ्य के लिए वरदान माना जाता है.

एंटी-बैक्टीरियल और दर्द निवारण गुण

देश के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर मैदानों और पहाड़ियों तक यह पौधा मिल जाता है. प्राचीन काल से ही आयुर्वेद में इसके जड़, पत्तियों, बीजों और रस का इस्तेमाल कई रोगों को दूर करने के लिए किया जाता रहा है. इस पौधे की शक्तियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और दर्द निवारक गुण पाए जाते हैं. तो आइए जानते हैं, इस चमत्कारी पौधे के फायदों के बारे में.

पत्ते खाने से कंट्रोल रहता है शुगर लेवल

ब्रह्मदण्डी का पौधा हमारी सेहत और आयुर्वेद के लिए बहुत ही फायदेमंद माना गया है. कहा जाता है कि ब्रह्मदण्डी पौधा शुगर के मरीजों के लिए काफी लाभकारी है. इसके पत्तों को खाने से शुगर लेवल को दुरुस्त किया जा सकता है और इसके साथ ही ये एंटी-डायबिटिक गुणों से भरपूर होने के चलते खून में शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है.

पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं इसके पत्ते

यही नहीं, इसके पत्तों में मौजूद पोषक तत्व सर्दी-बुखार जैसी बीमारी से भी निजात दिला सकते हैं. साथ ही ब्रह्मदण्डी के पत्तों में मौजूद गुण शरीर के बैक्टीरिया को मारने में भी कारगर माने गए हैं. इसके अलावा, इसकी पत्तियों को खाने से पेट संबंधित समस्या का भी निवारण हो सकता है. कहते हैं कि इसके पत्ते खाने से पाचन तंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है.

कंट्रोल कर सकता है बढ़ता कोलेस्ट्रॉल

इसके अलावा, ब्रह्मदण्डी के पौधे में कैल्शियम, सोडियम, कैलोरी, प्रोटीन, जिंक जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं. इसका सेवन करने से शरीर में बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही मोटापे को भी नियंत्रित करने में इसे कारगर माना गया है. इसे एनोरेक्सिया जैसी बीमारी में भी रामबाण माना गया है.

ये भी पढ़ें:- आयुष्मान खुराना ने रची ‘मुझे सिर्फ तुम्हें देखना है' कविता, लोग बोले- इतना प्यारा लिखा कैसे

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close