Jaisalmer: देश की पश्चिमी भारत पाक अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सोमवार को एक ट्रेंड शिकारी बाज पकड़ा. भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उड़ रहे बाज को सीमा सुरक्षा बल की 35 बटालियन ने फॉल्कन नामक प्रजाति के संदिग्ध बाज को पकड़ा. सुरक्षा एंजेंसियों अब बाज की जांच में जुट गई हैं.
आशंका जताई गई है कि सरहद पर पकड़ा गया यह शिकारी बाज पालतू हो सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि बाज का अरब के राजपरिवार के सदस्यों का हो सकता है, जो इन दिनों हुबारा बर्ड के शिकार के लिए जैसलमेर से लगती सीमा के सामने पाकिस्तान में आए हुए हैं.बताया गया है सीमा पार से लगातार संदिग्ध बाज के आने का सिलसिला लगातार जारी है.
सूत्रों के मुताबिक फॉल्कन प्रजाति के बाज काफी शक्तिशाली होते हैं. ये तेज गति वाले फुर्तीले पक्षियों उड़ते हुए झपट्टा मारकर उनका शिकार कर लेता है. ये कई दिन भूखे-प्यासे रहकर भी शिकार करने की क्षमता रखते है. यह अरब के शाही परिवार का पसंदीदा बाज है, जिसे वो शिकार के लिए ट्रेंड करते हैं.
यह भी पढ़ें-विधायकी छोड़ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे सचिन पायलट? यहां से लड़े तो बदल जाएंगे सियासी समीकरण