विज्ञापन

राजस्थान के करौली में भैंस ने अनोखे बच्चे को दिया जन्म, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे हैं लोग

Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले में एक भैंस ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया है. इस बच्चे को देखने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.

राजस्थान के करौली में भैंस ने अनोखे बच्चे को दिया जन्म, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे हैं लोग
भैंस का सफेद बच्चा

White Buffalo News: राजस्थान में एक भैंस ने बच्चे को जन्म दिया जो आसपास के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुआ है. लोग इस बच्चे को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. दरअसल ये मामला करौली जिले का है. जहां में एक भैंस ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया है, जों दूध से भी ज्यादा गोरा और सफेद है. भैंस का यह अनोखा बच्चा इतना गोरा है कि रात के अंधेरे में भी बिल्कुल सफेद होने के कारण चमक रहा है. इसके खूबसूरत शरीर पर एक भी दाग या धब्बे नहीं है जो इसके गोरे बदन की चमक को कम करें.

कुदरत का करिश्मा बता रहे लोग

इस अनोखे बच्चे को देखकर, भैंस के मालिक का भी सर चकरा गया है. जिस दिन से यह बच्चा जन्मा है उस दिन से ही इसे देखने वालों की भीड़ करौली के पास स्थित मचानी गांव में लग गई है. भैंस के इस बच्चे के गोरे रंग और खूबसूरती को देखकर हर व्यक्ति हैरान है. कई लोग तो इसे कुदरत का करिश्मा कह रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

भैंस का मालिक भी हैरान

भैंस के मालिक नीरज राजपूत का कहना है कि 17 जुलाई के दिन, सुबह के 4 बजे हमारी भैंस की डिलीवरी हुई थी. हमारी भैंस ने एकदम सफेद बच्चा जन्मा है. बच्चे को देखकर भैंस का मालिक भी हैरान है. भैंस के मालिक का खुद का कहना है कि यह बिल्कुल अजीब मामला है. जब से यें बच्चा जन्मा है काफी आसपास के लोग इसे देखने आ रहे हैं.

डाक्टर ने क्या बताया?

पशु चिकित्सक डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि यें एक ऑटोसोमल आनुवंशिकीय बीमारी है. जिनमें माता-पिता दोनों में संबंधित बीमारी के जींस होने पर बछड़े में रंगहीनता यानी की एल्बेनिज्म के लक्षण आ जाते हैं. ऐसे बछडे़ सामान्य होते हैं लेकिन पूरी तरह से रंगहीन होना एक विरल घटना होती है. ऐसे मामले हजारों में एक होते है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Accident: बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोटा में बुजुर्ग के पेट से निकला इतना पत्थर कि गिनने में लगे ढाई घंटे, 30 मिनट में हुआ दुर्लभ ऑपरेशन
राजस्थान के करौली में भैंस ने अनोखे बच्चे को दिया जन्म, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे हैं लोग
Rajasthan Recruitment 2024 vacancies for many posts including RAS, know complete details
Next Article
राजस्थान में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, RAS समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
Close