राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कोटा ग्रामीण जिले के सांगोद थाने के हिस्ट्रीशीटर और 25 पैसे इनामी बदमाश आदिल मिर्जा की अवैध संपत्तियों पर आज बुलडोजर चलाया है. आदिल मिर्जापुर पर 34 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अभी हाल ही में 9 और 11 जनवरी को कोटा पुलिस पर उसने गोलियां चलाई थी. पुलिस ने उसे धर दबोचा. उसके 3 साथियों को हथियारों के साथ मोडक थाना क्षेत्र के खेतों से गिरफ्तार किया है.
प्रशासन सख्त रुख अपनाया
सांगोद के हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया. नगर पालिका सांगोद क्षेत्र के अमृतखेड़ी गांव में आदिल मिर्जा ने अतिक्रमण करके आलीशान मकान बनाया था. मकान अवैध रूप से बावड़ी श्रेणी की सरकारी जमीन पर बना था. नगर पालिका ने 10 जनवरी को अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा किया था. समय पूरा होने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया, तो आज प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया.आदिल मिर्जा के 2 अलग-अलग मकान अतिक्रमण कर बनाए गए थे. दोनों एक ही इलाके में पास-पास बनाए हुए थे.
SDM मौके पर तैनात रहे
कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा. सांगोद SDM, तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे. ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई. आसपास के मकानों की छतों पर भी पुलिस जवानों को तैनात रखा गया था.

आदिल ने पुलिस पर की फायरिंंग
9 जनवरी की रात कोटा शहर पुलिस कैथूनीपोल क्षेत्र में फायरिंग के एक मामले में हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा को पकड़ने उसके गांव गई थी. उस दौरान आदिल ने पुलिस पर 4 राउंड फायरिंग की. फिर मौके से फरार हो गया था. इसके बाद 11 जनवरी को कोटा ग्रामीण पुलिस ने मोड़क थाना क्षेत्र में अमरूदों के बाग से आदिल मिर्जा को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के दौरान भी आदिल ने पुलिस पर 5 राउंड फायरिंग की, जिसमें मोड़क थाने का कॉन्स्टेबल चमन गुर्जर बाल-बाल बच गया. पुलिस ने आदिल मिर्जा को इस दौरान 3 साथियों और हथियारों के साथ पकड़ा था. आज वह सलाखों के पीछे है. इधर, उसकी संपत्तियां जो अवैध तरीके से उसने बनाई खड़ी की उन पर भजनलाल सरकार का बुलडोजर चला.
साढ़े 4 बीघा जमीन पर भी हो रही कार्रवाई
हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा के मकान के साथ उसके कब्जे की साढ़े चार बीघा जमीन पर भी सामोद नगर पालिका कार्रवाई कर रही है. नगरपालिका के अधिकारी मनोज मालव ने बताया कि आदिल मिर्जा के 100 गुना 100 में बने दो मकान के साथ उसके द्वारा कब्जा की गई साढ़े 4 बीघा जमीन को भी मुक्त करवाया जा रहा है, नगर पालिका ने दोनों जगह के लिए पहले ही नोटिस दे दिया था. नोटिस की मियाद भी पूरी हो गयी है, इस इलाके में कुल 16 मकान हैं, जिनको अवैध अतिक्रमण का नोटिस दिया गया है. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.
भारी पुलिस बल तैनात, ड्रोन से भी नजर
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. डिप्टी महेंद्र जैन के नेतृत्व में करीब 125 पुलिस कर्मियों की टीम मौके पर तैनात की गई. इसके साथ ही आस-पास की चौराहे पर भी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. ड्रोन की मदद से पूरे इलाके में निगरानी रखी जा रही है. हालांकि, कार्रवाई के दौरान किसी तरह का विरोध देखने को नहीं मिला. आसपास के लोग अपने मकानों में दुबके रहे. इस कार्रवाई को देखते रहे.
यह भी पढ़ें: गौतस्करी के आरोपियों को तालीबानी सजा! 4 युवकों का कराया मुंडन; भौंह और आधी मूंछे भी काटी