विज्ञापन

बूंदी: खनन माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई में 5 आरोपी गिरफ्तार, वसूला लाखों का जुर्माना; करीब आधा दर्जन वाहन जब्त

राजस्थान में बढ़ रहे खनन माफियाओं के खिलाफ अब लगातार अभियान जारी है. इसी बीच बूंदी जिले में पुलिस और खनन विभाग ने मिलकर खनन माफियाओं पर कार्रवाई की. जिसमें लाखों का जुर्माना और वाहन जब्त किए गए.

बूंदी: खनन माफियाओं पर प्रशासन की कार्रवाई में 5 आरोपी गिरफ्तार, वसूला लाखों का जुर्माना; करीब आधा दर्जन वाहन जब्त
अवैध खनन करते हुए माफियां.

Rajasthan News: राजस्थान में बूंदी जिले के डाबी बरड क्षेत्र में अवैध रूप से खनन करने वाले खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंदी पर है कि उन्हें सरकार और प्रशासन का कोई खौफ ही नहीं है. लगातार कार्रवाई के बाद भी माफिया अवैध खनन करते मान नहीं रहे है.

एक बार फिर अवैध खनन की रोकथाम के लिए बूंदी पुलिस और खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से खनन करते हुए आधा दर्जन वाहन जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनसे लाखों का जुर्माना वसूला गया हैं. इससे पूर्व भी प्रशासन ने कार्रवाई कर आधा दर्जन वाहन जब्त किए थे और 37 लाख का जुर्माना वसूला था. 

 आईजी के निर्देश पर पर कार्रवाई जारी

एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की कोटा रेंज आईजी के निर्देश पर जिले में अवैध खनन की रोकथाम करने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया हुआ है. निर्देशों की पालना में एएसपी उमा शर्मा के मार्गदर्शन में तालेड़ा सीओ हेमंत गौतम के निकटतम सुपरविजन में डाबी पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी शंकरलाल, चन्द्रप्रकाश लुहार, सागर,  देवेन्द्र यादव और शंभुलाल जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है.

इससे पूर्व भी दो बार अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है, उसके बावजूद खनन माफियाओं में पुलिस और खनिज विभाग का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है.

अवैध खनन में इस्तेमाल वाहन जब्त 

डाबी थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि थाना डाबी और खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन की रोकथाम के लिए संयुक्त कार्रवाई में खनन माफियाओं से एक लोडर, ट्रेक्टर कम्प्रेशर सोनालिका,  ट्रेक्टर कम्प्रेशन, महीन्द्रा कंप्रेशर, ट्रेक्टर स्वराज जनरेटर को जब्त किया गया है. थाना प्रभारी ने आगे बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रकरण संख्या 71/2025 धारा 303 (2) BNS व धारा 4/21 MMDR एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

खनिज विभाग की अनदेखी से पनप रहे खनन माफिया

डाबी क्षेत्र में वर्तमान में ऐसी कई खदानें है जो नियम विरुद्ध धड़ल्ले से संचालित हो रही है. वहीं कई ऐसे लीज धारक भी है जो अपनी लीज सीमा से बाहर जाकर धरती का सीना छलनी करने में लगे हुए हैं. खनिज विभाग के अधिकारियों की अनदेखी और समय-समय पर गश्त नहीं करने के कारण क्षेत्र में खनन माफियाओं को हौसले बुलंदी पर आ गए हैं.

खनिज विभाग के फोरमैन दिनेश अहीर का कहना हैं कि खनन माफियाओं के विरुद्ध समय-समय पर कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. पूर्व में भी कार्रवाई का क्रम जारी था और आगे भी लगातार खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें- उदयपुर में एक और वाहन सड़क पर बना आग का गोला, 3 दिन में दूसरी घटना; जानें क्यों लगती है कार में आग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close