
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार पिता-पुत्र की जिंदा जलकर मौत हो गई. दोनों एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान नैनवा कारवार रोड पर बामनगांव गांव के पास बाइक की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, जिसके बाद मोटरसाइकिल में भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में मानपुरा निवासी पिता पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
12 साल का था मृतक बेटा
आग इतनी भीषण थी कि दोनों को संभलने का मौका नहीं मिला था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नैनवां डीएसपी राजूलाल मीणा और थानाप्रभारी कमलेश शर्मा ने गंभीर रूप से झुलसे 35 वर्षीय पिता राजूलाल मीणा और 12 वर्षीय पुत्र विष्णु मीणा को इलाज के लिए नैनवां उप जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया और मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई. उनके सामने ही अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी और फिर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज
डीएसपी राजूलाल मीणा ने बताया कि मानपुरा निवासी राजूलाल मीणा अपने पुत्र विष्णु के साथ नैनवां में आयोजित धाकड़ समाज के शादी समारौह में शामिल होकर बाइक से वापिस गांव लौट रहे थे. इस दौरान बामन गांव के पास अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:- दलित समाज को लंदन यात्रा कराएगी राजस्थान सरकार, अंबेडकर के पंचतीर्थों में शामिल शिक्षा स्थली की होगी सैर
ये VIDEO भी देखें