विज्ञापन

बाल सुधार गृह में कीटनाशक के सेवन से बिगड़ी नाबालिग की तबीयत, बाल अपचारी हॉस्पिटल में भर्ती

Bundi News: बाल सुधार गृह के अधीक्षक के मुताबिक, नाबालिग की तबीयत अचानक बिगड़ने की सूचना मिली. इस दौरान उसने चक्कर आने की शिकायत की.

बाल सुधार गृह में कीटनाशक के सेवन से बिगड़ी नाबालिग की तबीयत, बाल अपचारी हॉस्पिटल में भर्ती

Bundi juvenile shelter home case: बूंदी जिले के जवाहर नगर स्थित बाल सुधार गृह में बाल अपचारी ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्टाफ ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. अधीक्षक के मुताबिक, संप्रेषण गृह में गतिविधियां सामान्य रूप से चल रही थीं. इसी दौरान एक नाबालिग की तबीयत अचानक बिगड़ने की सूचना मिली. चक्कर आने की शिकायत पर जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि उसके मुंह में कीटनाशक की दवा चली गई है. यह सुनते ही स्टाफ हरकत में आया और बिना देरी उसे अस्पताल ले जाया गया. 

दो दिनों से अवसाद में था अपचारी

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग कुछ दिन पहले ही चाकूबाजी की घटना में निरुद्ध किया गया था. न्यायिक प्रक्रिया के तहत उसे बाल संप्रेषण गृह भेजा गया था. वह पिछले दो दिनों से अवसाद में था. वहीं, घटना के बाद संप्रेषण गृह की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हो गए हैं. 

सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल

हालांकि अधीक्षक राजौरिया का कहना है कि ऑलआउट मशीनें लगी थीं, जिसे अब सभी वार्डों से इन मशीनों को हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी किसी अनहोनी से बचाव के लिए और भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. साथ ही स्टाफ को भी कड़ी हिदायत दी गई है कि वे बच्चों की गतिविधियों पर अधिक सतर्कता रखें. 

फिलहाल नियंत्रण में है बच्चे की हालत

आधिकारिक तौर पर यह कहा गया, "बाल अपचारी मशीन को हाथ में लेकर जमीन पर कुछ कर रहा था. इसी दौरान उसकी कुछ बूंदें मुंह में चली गई होंगी. शुरुआत में उसने स्टाफ को जानकारी नहीं दी, लेकिन बाद में चक्कर आने पर बताया. तत्काल उपचार देने के बाद उसकी हालत नियंत्रण में है."

यह भी पढ़ेंः RPSC सदस्य संगीता आर्य का इस्तीफा, पेपर लीक मामले में एसीबी कर चुकी है पूछताछ


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close