विज्ञापन

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान, जानें मतदान और रिजल्ट की तारीख

चुनाव आयोग ने बिहार विधासनभा सीट पर चुनाव के ऐलान के साथ राजस्थान के अंता विधानसभा सीट पर उप चुनाव का ऐलान किया है.

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान, जानें मतदान और रिजल्ट की तारीख
अंता सीट पर उप चुनाव

Anta Assembly By-Election: राजस्थान में बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग की घोषणा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इस उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने भी जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी थी. निर्वाचन आयोग ने इसी महीने 1 अक्टूबर 2025 को अंता विधानसभा सीट के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी, जिसमें 1136 नए मतदाताओं के नाम जुड़े हैं. इस सीट पर मुख्य रूप से सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की टक्कर होगी. चुनाव आयोग ने अब अंता विधानसभा सीट पर चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. अंता में 11 नवंबर को मतदान कराने का ऐलान किया गया है. नतीजे तीन दिन बाद 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

चुनाव आयोग ने आज अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव के कार्यक्रम का ऐलान बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ किया. बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा. साथ ही, देश की 8 विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव कराया जाएगा. इन सभी चुनावों के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

अंता विधानसभा सीट 1 मई 2025 से खाली

बता दें, अंता विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा विधायक बने थे. लेकिन उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुई है. 2005 में उपसरपंच चुनाव के दौरान कंवरलाल मीणा पर SDM पर पिस्तौल तानने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा था. इस मामले में कंवरलाल मीणा को 3 साल की सजा सुनाई गई थी. वहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में कंवरलाल मीणा की को अपील खारिज कर दिया गया. इसके बाद कंवरलाल मीणा ने मनोहर थाना कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद 1 मई 2025 को उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई.

हालांकि कंवरलाल मीणा ने राज्यपाल के पास सजा माफी के लिए दया याचिका दायर की है. ऐसे में सजा माफ हो जाती है तो उनकी विधायकी बहाल हो सकती थी. लेकिन इसमें कई कानूनी अड़चनें थी. लेकिन अब चुनाव आयोग ने अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान, दो चरणों में होगा मतदान... जानें रिजल्ट समेत सारी जरूरी तारीख

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close