Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में आज शाम 2 बजे भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) होने जा रही है. इस मीटिंग में मंत्रियों के अलावा 13 विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव या शासन सचिव को शामिल होने के लिए कहा गया है. यह बैठक मुख्यमंत्री कार्यालय के कक्ष नंबर 205 में आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) करेंगे.
कई नीतिगत फैसलों पर चर्चा संभव
इस बैठक में कई नीतिगत फैसलों पर मोहर लग सकती है, जिनमें सेवा नियम संशोधन और अन्य नियमों में संशोधन के एजेंडे शामिल हैं. इसके अलावा वित्त विभाग से जुड़े एजेंडों को लेकर भी चर्चा संभव है. बैठक में हीलिंग इन पॉलिसी, इन्वेस्टमेंट राजस्थान से पूर्व जरूरी नीतियों का अनुमोदन किया जा सकता है. इसके साथ ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए निजी कंपनियों की सेवा लेने जिलो और UPS को लेकर मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा हो सकती है.
इन विभागों के अधिकारी होंगे शामिल
सीएम ऑफिस से जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार, भारत सरकार की Scheme for Special Assistance to States for Capital Investment 2024-25 के अंतर्गत प्रपोजल डिस्पैच व पहले से अप्रूवल प्रपोजल के संबंध में यह मीटिंग होने जा रही है. इसमें जल संसाधन, आवासन एवं नगरीय विकास, गृह, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प.क., ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पर्यटन, राजस्व, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्टेट मोटर गैराज और उद्योग एवं वाणिज्य के अधिकारी शमिल होंगे.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में एक और नया जिला बनाने की मांग, बीजेपी विधायक ने CM को लिखा लेटर