Soorsagar Communal violence: राजस्थान के जोधपुर ( Jodhpur) में शुक्रवार देर रात हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. अब इस मामले को लेकर शनिवार को कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल (MP Jogaram Patel) का बयान सामने आया है. उन्होंने इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील भी की है. जोधपुर को अपनायत का शहर बताते हुए कहा कि यहां ऐसी घटना को कभी भी सही नहीं कहा जा सकता.
#WATCH | On communal tension between two communities in Jodhpur, Rajasthan minister Jogaram Patel says, "...Our tradition has been to live in harmony...If an anti-social element makes yesterday's incident in Soorsagar as the base and tries to remove harmony, it can't be… pic.twitter.com/kFdhcIyrnz
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 22, 2024
क्या था मामला
मंत्री जोगाराम पटेल घटना को लेकर पुलिस के अधाकिरियों से लगातार बातकर इलाके के स्थिति का जायजा ले रहे है. दरअसल, सूरसागर में ईदगाह की दीवार से गेट हटाने को लेकर दो समुदायों में विवाद शुरू हुआ था, जिसमें शांति बहाल होने के बाद शुक्रवार रात को अचानक दोनों समुदाय के गुस्साए लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया था, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया. इस बीच भीड़ ने एक दुकान और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया था. पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया और 4-5 राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे काबू में लाने के लिए. घटना स्थल परभारी पुलिस बल और आरएसी तैनात की गई है. ऐसे में देर रात स्थिति पर काबू पा लिया गया, लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है.
ड्रोन रखी जा रही नजर
फिलहाल एडीसीपी नरपत सिंह और निशांत भारद्वाज, एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर, एसीपी जयराम, एसीपी अनिल कुमार समेत कई अधिकारी इलाके में मौजूद हैं. ड्रोन की मदद से पूरे इलाके पर लगातार नजर रखी जा रही है. इसके अलावा यह भी पता लगाया जाएगा कि शुक्रवार रात किन घरों की छतों से पत्थरबाजी हो रही थी. ड्रोन की मदद से उन घरों की छतों पर पड़े पत्थरों को कैमरे में कैद किया जाएगा. फिर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Jodhpur Communal Tension: 45 गिरफ्तार, 200 पर FIR, सांप्रदायिक तनाव के बाद इस वक्त जोधपुर में कैसे हैं हालात?