Jhunjhunu Accident: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सीकर-झुंझुनूं बॉर्डर पर बलारां गांव के पास दो गाड़ियों में हुई भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए. जबकि पांच घायलों का झुंझुनूं और दो को कराया नवलगढ़ में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि हादसे का शिकार हुई एक कार में दिल्ली का परिवार सालासर से लौट रहा था.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी एक परिवार सालासर बालाजी के दर्शन कर वापिस लौट रहा था. इसी दौरान झुंझुनूं-सीकर की सीमा पर बसे बलारां गांव में एक पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक अन्य कार ने दिल्ली निवासी श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मार दी.
दोनों कारों की भिड़ंत के बाद मौके पर तेज धमाका हुआ और हो हल्ला शुरू हो गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को झुंझुनूं और नवलगढ़ भेजा. गंभीर सात घायलों को झुंझुनूं लाया गया. जिनमें से दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पांच का ईलाज चल रहा है. इसी तरह दो घायलों का नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल में ईलाज चल रहा है.
एक कार में तो दिल्ली निवासी श्रद्धालु थे. लेकिन दूसरी कार के सवार लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. दोनों कारों में सवार एक-एक जने की मौत हो गई. घायलों का ईलाज चल रहा है. अस्पताल में दो जनों की मौत और घायलों की सूचना पर झुंझुनूं सदर पुलिस बीडीके अस्पताल पहुंची.
यह भी पढ़ें - झुंझुनूं में बड़ा हादसा: तेज धमाके के बाद गिरी कमरे की छत, 5 लोग दबे, 1 बच्ची की मौत