
Rajasthan News: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) चित्तौड़गढ़ की टीम ने उदयपुर जिले के भींडर तहसील के विजयमगरी गांव में एक घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में अफीम और नकदी बरामद की है. नारकोटिक्स विभाग की पहली और तीसरी यूनिट ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. छापेमारी के दौरान टीम को घर से करीब 14 किलो 260 ग्राम अफीम, 204 किलो 570 ग्राम डोडा चूरा (अफीम से बनने वाला पदार्थ) और 24 लाख रुपए नकद मिले हैं.
CBN को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि एक ढाबे पर ट्रक ड्राइवरों को अफीम और डोडा चूरा बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
CBN अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से ट्रक ड्राइवरों को नशे का सामान बेचता आ रहा था. अब उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
CBN की यह कार्रवाई नशा माफियाओं के लिए एक बड़ा झटका है. पिछले कुछ समय से चित्तौड़गढ़ और आसपास के इलाकों में लगातार ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले भी कनेरा इलाके से एक पिकअप में भारी मात्रा में डोडाचूरा पकड़ा गया था.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बारिश का 'तांडव', जयपुर समेत इन इलाकों में भारी हाई अलर्ट जारी
यह VIDEO भी देखें