CBSE Board Class 10th-12th Revised Date sheet 2023: CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं थ्योरी वाली परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी.CBSE ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं 2024 के लिए टाइम टेबल (CBSE Exam Time Table) पिछले महीने में जारी कर दी थी. अब सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 डेटशीट को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट को रीवाइज्ड कर दिया है.
संशोधित टाइमटेबल के अनुसार, बोर्ड ने कुछ पेपरों की परीक्षा तिथियों में बदलाव किए हैं. ये बदलाव सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं दोनों में किया गया है. सीबीएसई कक्षा 10वीं का तिब्बती पेपर जो 4 मार्च 2024 को आयोजित होने वाला था, उसे बदल दिया गया है और अब यह 23 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी.
इसी तरह, सीबीएसई कक्षा 12वीं की फैशन स्टडीज का पेपर जो 11 मार्च को होने वाला था, उसकी तारीख बदल दी गई है. अब फैशन स्टडीज का पेपर 21 मार्च, 2024 को आयोजित किया जाएगा. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड के तमाम छात्र जो इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रीवाइज्ड टाइमटेबल देख सकते हैं.
10वीं,12वीं परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू
सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च 2024 तक चलेंगी. वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेंगी.
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की संशोधित डेटशीट कैसे चेक करें |How to download CBSE Board Exam 2024 revised Date sheet
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
इसके बाद मेन वेबसाइट पर क्लिक करें.
होम पेज पर लेटेस्ट @ CBSE के तहत Circular - Date-Sheet for Class X & XII (233 KB) | Date-Sheet Class-X-(Revised) (3.17 MB) | Date-Sheet Class-XII-(Revised) पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने के साथ ही एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार तारीखें देख सकते हैं.
अब पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.