दौसा जिले के बासवा थाना क्षेत्र में हो रहे एक के बाद एक चोरी की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. 'आमजन में विश्वास, अपराधियो में डर' का स्लोगन देने वाली राजस्थान पुलिस की रात्रि गश्ती की पोल खुल गई. जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने करीब 3 घंटे में दो बाइक को निशाना बनाया. चोर चोरी कर फरार हो गए. पूरी घटना CCTV कैद हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना बसवा पुलिस को दिया. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार चोरों की तलाश में जुटी गई. इस घटना के बाद बसवा थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
Video: दौसा में बेखौफ हुए चोर, एक ही रात में 2 बाइक की चोरी; CCTV फुटेज आया सामने#NDTVRAJASTHAN #Rajasthan pic.twitter.com/kfV4FbSzrL
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) July 27, 2023
चोरी की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. चोरों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार बसवा के स्थानीय निवासी रविन्द्र कुमार ने बताया कि बीते दिन देर शाम को मार्केट से आकर बाइक घर के बाहर खड़ी थी. लेकिन बाइक अचानक गायब हो गई. बाइक को काफी जगह ढूंढने की कोशिश लेकिन वह नहीं मिली. बाइक का सुराग नहीं मिलने पर पीड़ित ने बसवा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाया.
इसी तरह बसवा थाना क्षेत्र मैन गणेश मार्केट के लाइब्रेरी में पढ़ने आए स्टूडेंट की बाइक भी गायब हो गई. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बसवा थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर स्थानीय निवासियों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष व्याप्त है.