जयपुर रोड हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. किशनगढ़ के जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बांदर सिंदरी थाना क्षेत्र के पाटन चौराहे के पास एक सीमेंट से भरे टैंकर ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रहे सीमेंट भरा टैंकर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए बेकाबू हो गया और ट्रेलर और जीप से जा भिड़ा. हादसे के बाद टैंकर में भीषण आग लग गई जिसमें टैंकर का इंजन जलकर खाक हो गया.
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राम प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक टैंकर के आगे का हिस्सा (इंजन) जलकर राख हो चुका था.
हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया मृतक बाइक सवार महिला की पहचान बूंदी के दुधारी निवासी मोहिनी देवी के रूप में हुई. बांदरसिंदरी थाना पुलिस फिलहाल मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- LPG सिलेंडर फटने से कार चालक की मौत, भरा हुआ सिलेंडर लेकर जा रहा था युवक