विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2025

Rajasthan ED Raid: 'प्रताप सिंह खाचरियावास के घर रेड से अचंभा नहीं', अशोक गहलोत बोले- ED तब भी एक्सपोज...

ED Raid At Pratap Singh Khachariyawas House: अशोक गहलोत और सचिन पायलट का कहना है कि राजनीतिक लाभ के कांग्रेस के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. प्रताप सिंह खाचरियावास के घर कार्रवाई इसी का संकेत है.

Rajasthan ED Raid: 'प्रताप सिंह खाचरियावास के घर रेड से अचंभा नहीं', अशोक गहलोत बोले- ED तब भी एक्सपोज...
प्रताप सिंह खाचरियावास के घर हुई ED रेड पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी है.
X@ashokgehlot51

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार दोपहर एक्स पर पोस्ट करते हुए जयपुर में हुई ईडी रेड (ED Raid) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, 'पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई निंदनीय है. साल 2020 में, राजस्थान में कांग्रेस सरकार गिराने के प्रयास के समय, भाजपा का मुखरता से विरोध करने पर खाचरियावास से ED ने 7-8 घंटे लंबी पूछताछ की थी. क्योंकि वो राजस्थान की भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर रहते हैं तो फिर से ED ने दस्तक दे दी है.'

'तब भी ED एक्सपोज हुई थी...'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे लिखा, 'विधानसभा चुनाव से पूर्व हमारे प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर और तत्कालीन विधायक ओमप्रकाश हुडला के घर भी राजनीतिक उद्देश्य से ED ने छापे मारे थे. तब भी ED एक्सपोज हुई थी. अब केंद्रीय जांच एजेंसियों की विपक्ष के नेताओं पर ऐसी कार्रवाई से किसी को भी अचंभा नहीं होता है. इन एजेंसियों का पूरा राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है और आम जनता के बीच भी यह साफ होता जा रहा है कि कांग्रेस के नेताओं को राजनीतिक लाभ के लिए टारगेट किया जाता है.'

'प्रतिशोध लिया जा रहा है...'

वहीं राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा, 'प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर की गई ED की कार्रवाई सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाती है. जिस प्रकार से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह साफ संकेत है कि राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है. हमारा लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास है और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. जनता के हक और आवाज़ को बुलंद करने के लिए कांग्रेस मजबूती से खड़ी रहेगी.'

'डरकर भाजपा ने ED को भेजा'

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स पर लिखा, 'खाचरियावास मुखरता से भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इसी से डरकर भाजपा सरकार ने केन्द्रीय एजेंसियों को उनके घर भेज दिया है. 2020 में भी उन्हें इसी तरह परेशान करने का प्रयास हुआ था. प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की जा रही यह कार्रवाई निंदनीय है.'

'IIFA पर सवाल उठाए, इसीलिए आई ED'

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा, 'प्रताप सिंह खाचरियावास भाजपा सरकार द्वारा IIFA के नाच गाने में उड़ाए 100 करोड़ रुपये पर तीखे सवाल पूछ रहे हैं. जयपुर का बेटा उन 100 करोड़ रुपए के लिए सवाल पूछ रहा है, जो कांग्रेस सरकार ने आराध्य देव गोविन्द देव जी के मंदिर कॉरिडोर व भव्यता के घोषित किए थे. इसी बदले की भावना से यह कार्रवाई की गई, जिसकी मैं निंदा करता हूं.'

'कांग्रेस के बब्बर शेर हैं खाचरियावास'

डोटासरा ने आगे लिखा, 'खाचरियावास, कांग्रेस के बब्बर शेर हैं. डरेंगे नहीं, डटकर लड़ेंगे और जीतेंगे. भाजपा ने ED को अपना फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन बना लिया है. आज सरकारी एजेंसियों का काम सिर्फ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और जनता की बात करने वाले नेताओं को डराने-धमकाने का रह गया है. पिछले 11 वर्ष में मोदी सरकार ने भाजपा के कितने नेताओं पर ED की कार्रवाई की? सिर्फ विपक्ष के नेताओं को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है? भाजपा ने जिन नेताओं को भ्रष्टाचारी बताया, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद क्या उन 'भ्रष्टाचारी' नेताओं पर सरकार ने कार्रवाई की? सत्ता की गोद में बैठने वाले कितने नेताओं पर कार्रवाई हुई? सरकार जवाब दें.'

ये भी पढ़ें:- 'BJP के साथ ऐसा ही करूंगा...', ED रेड के बाद बोले खाचरियावास, राजस्थान सरकार ने किया पलटवार

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close