विज्ञापन

लद्दाख हिंसा मामले में बंद वांगचुक से मिलने जोधपुर पहुंचे उच्च स्तरीय सलाहकार मण्डल के चेयरमैन व सदस्य

सलाहकार मण्डल का उद्देश्य वांगचुक की गिरफ्तारी, जेल में उनकी स्थिति और मामले से जुड़े तथ्यों की समीक्षा करना बताया जा रहा है.

लद्दाख हिंसा मामले में बंद वांगचुक से मिलने जोधपुर पहुंचे उच्च स्तरीय सलाहकार मण्डल के चेयरमैन व सदस्य
सोनम वांगचुक जोधपुर जेल में बंद हैं.

Sonam Wangchuk: लेह-लद्दाख हिंसा के आरोपी और प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से मिलने के लिए गठित उच्च स्तरीय सलाहकार मण्डल गुरुवार को जोधपुर पहुंचा. मण्डल के सदस्यों में जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व न्यायधीश और लेह-लद्दाख सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष एम. के. हंजूरा, लेह के जिला जज मनोज परिहार, तथा सामाजिक कार्यकर्ता स्पल जयेश अंगमों शामिल हैं.

सभी सदस्य जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उनका स्थानीय प्रशासन ने स्वागत किया. मण्डल के सभी सदस्य सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह 10बजकर 15 मिनट पर जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचकर सोनम वांगचुक से मुलाकात करेंगे.

सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत गिरफ्तार कर जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई हाल ही में लेह-लद्दाख क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद की गई थी.

सलाहकार मण्डल का उद्देश्य वांगचुक की गिरफ्तारी, जेल में उनकी स्थिति और मामले से जुड़े तथ्यों की समीक्षा करना बताया जा रहा है. मण्डल के सदस्य आज रात सर्किट हाउस में ही विश्राम करेंगे और शुक्रवार को मुलाकात के बाद संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपने की संभावना है. इस बीच, वांगचुक के समर्थकों और मानवाधिकार संगठनों ने उनकी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए इसे जन आंदोलनों को दबाने की कोशिश बताया है. हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कार्रवाई को उचित ठहराया है.

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में सारे मतभेद दूर! बिहार में गहलोत ने कैसे चलाया 'जादू'? कई बार बन चुके हैं कांग्रेस के संकटमोचक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close