Controversial Religious Books: गीता के नाम पर कोई और किताब बेचने को लेकर शनिवार को राजस्थान के भरतपुर जिले में बड़ा बवाल हो गया. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने दो महिला और दो पुरुष को शांति भग के आरोप में गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा धार्मिक किताबें बेची जा रही थी. स्थानीय लोगों ने किताब बेच रहे लोगों का विरोध कर दिया.
बाबा रामपाल हरियाणा द्वारा लिखी गई किताबें
लोगों ने आरोप लगाया कि गीता के नाम पर लोगों को गुमराह कर दूसरे धर्म का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किताब बेच रहे चार लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक किताबों पर बाबा रामपाल हरियाणा लिखा हुआ था.
पुलिस ने पहुंच मामला शांत कराया
मथुरा गेट थाना प्रभारी करण सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग गंगा मंदिर के पास दूसरे धर्म का प्रचार कर किताबें बेचकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने किताब बेच रहे लोगों का विरोध कर दिया. मौके पर जाकर के मामले को शांत कराया और किताब बेच रहे दो महिला एवं दो पुरुष को शांति भंग में गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार लोगों के पास से 10 किताबें भी जब्त
लोगों का आरोप था गीता के नाम पर दूसरे धर्म का प्रचार कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है जबकि जो चार लोग किताब बेच रहे थे वह गीता से संबंधित थी कोई गलत नहीं लिखा हुआ था. उन पर "गीता तेरा ज्ञान अमृत और अंध श्रद्धा भक्ति खतरा- ए-जान है ". उनके पास से करीब 10 किताबें है जिन्हें कब्जे में ले लिया है.
शांति भंग में गिरफ्तार किए गए सेवर थाना क्षेत्र स्थित गांव धानौता निवासी पति पत्नी तेजवीर और श्वेता,वैर थाना क्षेत्र निवासी रविकांत , हिंडौन सिटी निवासी राम दुलारी है.चारों लोगो से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें - पटाखे जलाने से 6 बच्चों के आंखों की रोशनी गई, जयपुर में 80 से ज़्यादा लोग घायल