Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कांग्रेस की सात 'गारंटियों' पर बहस करने की चुनौती दी है. गहलोत ने कहा है कि राजस्थान के इस चुनाव में मुख्य मुद्दा कांग्रेस पार्टी की यही सात चुनौतियां हैं. गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा, ‘राजस्थान चुनाव 2023 का मुख्य मुद्दा है कांग्रेस पार्टी द्वारा दी जा रही 7 गारंटियां. विपक्षी दल की नेता वसुंधरा राजे सिंधिया को मैं चुनौती देता हूं कि मेरे साथ 'कांग्रेस की 7 गारंटी' पर एक बहस करें.'
'जिसकी खुद की गारंटी नहीं वो..'
राज्य की सभी 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी. नामांकन छह नवंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं. राजे ने बृहस्पतिवार को बाली, बिलाड़ा व पाली आदि जगहों पर भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि जनता मूर्ख नहीं है, जो कांग्रेस की झूठी गारंटी में आ जाए. उन्होंने कहा, ‘आश्चर्य होता है जिसकी खुद की वारंटी नहीं, वह कांग्रेस अब लोगों को गारंटी देने लगी है.'
राजस्थान चुनाव 2023 का मुख्य मुद्दा है कांग्रेस पार्टी द्वारा दी जा रही 7 गारंटियां।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 3, 2023
विपक्षी दल की नेता वसुन्धरा राजे सिंधिया जी को मैं चुनौती देता हूं कि मेरे साथ #कांग्रेस_की7गारंटी पर एक बहस करें।
खजाने खोलना सिर्फ एक दिखावा
राजे ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सरकार ने राज्य के लोगों से बहुत कुछ छीना है और बदले में बहुत कम लौटाया है. राजे ने राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई राहतों को भी 'नाटक' करार दिया. वह पाली जिले के बाली निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पुष्पेंद्र सिंह राणावत के नामांकन दाखिल करने के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने अपने पूरे कार्यकाल में लोगों को घाव दिए हैं. अब वह अपने शासन के अंत में राहतें दे रही है, जो एक नाटक के अलावा और कुछ नहीं है. यह सरकार अपना खजाना खोल रही है, जो सिर्फ एक दिखावा है.'
5 साल काला अध्याय
राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए राजे ने आगे कहा था कि कांग्रेस उन लोगों को 'झूठे' सपने दिखा रही है, जो इस खेल को समझते हैं. आखिरी समय में मिली इन राहतों का सच जनता भलि-भांति जानती है. इस सरकार के पांच साल काला अध्याय हैं, जिनमें किसानों के आंसू, महिलाओं की चीखें, दलितों का उत्पीड़न और युवाओं की निराशा शामिल है. राजे ने अपनी पिछली सरकार के दौरान शुरू की गई सभी योजनाओं को निलंबित करने के लिए भी कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया.