विज्ञापन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दो दिवसीय दौरा, उत्तर भारत के राज्यों से समन्वय पर बैठक 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 16 नवंबर की शाम छह बजे जयपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दो दिवसीय दौरा, उत्तर भारत के राज्यों से समन्वय पर बैठक 
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उत्तर भारत के राज्यों के बीच आपसी समन्वय और नीतिगत मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित उत्तरी जोनल परिषद की बैठक में हिस्सा लेने फरीदाबाद जा रहे हैं. उनका दो दिवसीय कार्यक्रम आज शाम शाम से शुरू हो रहा है. शाम 6 बजकर 45 मिनट पर उनकी उड़ान दिल्ली पहुंचेगी. रात 7 बजकर 55 मिनट पर होटल ताज फरीदाबाद पहुंचेंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम निर्धारित है.

कल होगी बैठक 

17 नवंबर को मुख्यमंत्री सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर होटल से सूरजकुंड के लिए रवाना होंगे. यहां सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर दो बजे तक उत्तरी जोनल परिषद की 32वीं बैठक होगी जिसमें आंतरिक सुरक्षा, सीमा-विवाद, पुलिस प्रशासन, जल बंटवारा, आपदा प्रबंधन और राज्यों के बीच समन्वय जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

बैठक के बाद जयपुर वापसी 

बैठक के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सूरजकुंड से रवाना होंगे और दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचेंगे. दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 4 बजकर 25 मिनट पर जयपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे.

कई राज्याें के अधिकारी होंगे शामिल 

यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है. इसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. राजस्थान की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मुख्य सचिव और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: जयपुर में घर में घुसा लेपर्ड, लोगों ने जमीन पर पटककर पैरों से दबाया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close