गुजरात की तर्ज पर मंत्रीमंडल फेरबदल विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज शाम 4 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार के दो साल पूरे होने पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री परिषद की बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर आवश्यक कदम उठाने और 2 से अधिक बच्चों वाले उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रतिबंध हटाने के अध्यादेश पर विचार की संभावना है.
मंत्रिपरिषद में विस्तार से चर्चा की संभावना
सूत्रों के अनुसार, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर से संबंधित प्रस्ताव का अनुमोदन भी बैठक में किया जा सकता है, ताकि राज्य में वैश्विक कंपनियों के निवेश और रोजगार सृजन का मार्ग सुगम हो सके. इसके साथ ही प्रवासी राजस्थानी दिवस की तैयारियों पर मंत्रिपरिषद में विस्तार से चर्चा होने की संभावना है.
बैठक के एजेंडे में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी के संयुक्त उपक्रम के तहत 1500 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट राजस्थान में और 800 मेगावाट क्षमता का थर्मल प्लांट तेलंगाना में लगाने का प्रस्ताव भी शामिल है.
26 नवंबर को हो सकती है अगली बैठक
मंत्री परिषद की बैठक में उपचुनाव में मिली हार के कारणों पर चर्चा की संभावना है. इसके अलावा बाड़मेर में रिफ़ाइनरी प्रोजेक्ट के शुभारंभ को लेकर भी बैठक में विचार किया जा सकता है. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. जन विश्वास बिल इस बैठक में शामिल नहीं होगा. इसे आगामी विधानसभा सत्र या 26 नवंबर को प्रस्तावित अगली कैबिनेट बैठक में रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा से मुख्य सचिव ने की मुलाकात, सीनियर IAS अफसरों के हो सकते हैं ट्रांसफर