विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2024

Rajasthan: "मुख्‍यमंत्री जी.. कब तक सहेगा राजस्‍थान", छात्रा के अपहरण पर डोटासरा ने सरकार को घेरा

Rajasthan:  पीसीसी चीफ गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा ने 10वीं की छात्रा के अपहरण का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर शेयर क‍िया है. उन्होंने ल‍िखा, ये शर्मनाक तस्‍वीरें आपके गृह ज‍िले भरतपुर में डीग की हैं. 

Rajasthan: "मुख्‍यमंत्री जी.. कब तक सहेगा राजस्‍थान", छात्रा के अपहरण पर डोटासरा ने सरकार को घेरा

Rajasthan: डीग जिले के पहाड़ी कस्बे में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े एक 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया. बोलेरो गाड़ी में सवार हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई और छात्रा को जबरन गाड़ी में पटककर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पहाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और गोपालगढ़ पुलिस के साथ मिलकर अपहरणकर्ताओं को पकड़ने और छात्रा को ढूंढने का प्रयास किया. हालांकि, 15 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है. 

डोटासरा ने अपहरण का वीड‍ियो क‍िया शेयर 

अपहरण के दौरान का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायल रहा हो रहा है. पीसीसी चीफ गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा ने सोशल मीड‍िया पर अपहरण का वीड‍ियो शेयर करते हुए सरकार को घेरा. उन्होंने ल‍िखा, "मुख्यमंत्री जी.. कब तक सहेगा राजस्थान? सिर्फ नारे देने और झूठे दावे करने से बेटियों को सुरक्षा नहीं मिल सकती है. ये शर्मनाक तस्वीरें आपके गृह जिले भरतपुर में डीग की हैं, जहां पुलिस थाने के बाहर से 10वीं की छात्रा का अपहरण हुआ है. बालोतरा के बाद डीग में बेटी का सरेआम अपहरण एवं आए दिन दरिंदगी की घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश में कानून का राज ख़त्म हो चुका है, और आपके सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं." 

परीक्षा देकर वापस घर लौट रही थी छात्रा 

सोमवार (24 द‍िसंबर) शाम बदमाश बोलेरो से आए. 10वीं की छात्रा पहाड़ी कस्‍बे के एक स्‍कूल में परीक्षा देने के बाद घर जा रही थी. थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर अचानक आधा दर्जन बदमाश आए. उसे जबरन बेलोर में बैठाने लगे. साथ में मौजूद छात्राओं ने छुड़ाने का प्रयास क‍िया तो बदमाशों ने फायर‍िंग कर दी. बदमाश छात्रा को गोपालगढ़ कस्‍बे की तरफ लेकर फरार हो गए.  

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान का 12वीं पास युवक बन गया करोड़पति, स्‍कीम बताकर लोगों से कराता था न‍िवेश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close