विज्ञापन

मुख्य सचिव सुंधांश पंत ने ली अधिकारियों की बैठक, भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश

मुख्य सचिव ने 7 अगस्त को हरियाली तीज पर राजस्थान में 1 करोड़ पौधरोपण की सफलता पर बधाई देते हुए ज्यादा से ज्यादा वनीकरण और पौधरोपण करने के दिए निर्देश हैं.

मुख्य सचिव सुंधांश पंत ने ली अधिकारियों की बैठक, भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश
मुख्य सचिव सुंधांश पंत ने ली अधिकारियों की बैठक (File Photo)

Rajasthan News: रविवार को अवकाश होने के बावजूद राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने विभागों में अभियोजन स्वीकृति और 16 सीसी,17 सीसी के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई का ब्योरा मांगा है. साथ ही पेंडिंग भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है. उन्होंने प्रभारी सचिवों के जिलों में दौरे के दौरान औचक निरीक्षणों, रात्रि विश्राम और बैठकों की जानकारी लेते हुए जिलों के अभाव अभियोगों और जनसमस्याओं को दूर करने को लेकर मॉनिटरिंग तेज करने के निर्देश दिए. 

बजट पर किए काम का मांगा ब्योरा

बजट घोषणा क्रियान्वयन को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिये निर्देशों की अनुपालना में कितना क्रियान्वयन हुआ, इसे लेकर विस्तृत रिपोर्ट बनाने को कहा है. ए, बी, सी श्रेणी की बजट घोषणाओं के वर्गीकरण अनुसार, हर विभाग से ब्योरा मांगा कि कितना काम हुआ, कितना काम बाकी है और क्रियान्वयन के लिए क्या किया जाना जरूरी है. 7 और 8 अगस्त को प्रभारी सचिवों द्वारा किये गए निरीक्षणों का फीडबैक लिया गया.  इसमें खास तौर पर इस पर फोकस रहा कि किस प्रभारी सचिव ने कितने औचक निरीक्षण औऱ रात्रि विश्राम करके जनसमस्या समाधान के कदम उठाए.

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर संबंधित विभागों के साथ अन्य विभागों का समुचित तालमेल हो, इसके बारे में निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि नौ से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट है, जिसमें हिस्सा लेने पीएम मोदी आएंगे. नियमों, प्रक्रियाओं और आवेदन फॉर्म को आसान बनाने को लेकर हर विभाग क्या कदम उठा रहा है, इसे लेकर भी जानकारी ली गई. सीएम द्वारा दिये निर्देशों की स्थिति की समीक्षा करते हुए पेंडिंग भर्तियों की तमाम प्रक्रियाओं को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश गए हैं. 

पेंडेंसी समाप्ति के दिए निर्देश.

मुख्य सचिव ने 7 अगस्त को हरियाली तीज पर राजस्थान में 1 करोड़ पौधरोपण की सफलता पर बधाई देते हुए ज्यादा से ज्यादा वनीकरण और पौधरोपण करने के दिए निर्देश हैं. साथ ही मिशन कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण की प्रगति की विभागवार जानकारी ली. विभागीय अधिकारियों से अपने अधीन ज्यादा से ज्यादा अधिकारियों, कर्मचारियों को पोर्टल पर पंजीकरण कराकर ट्रेनिंग का लाभ लेने के लिए निर्देश दिए हैं. जिला प्रभारी सचिवों के निरीक्षण दौरे और रात्रि विश्राम जनसुनवाई की स्थिति जानकर मौके पर जनसुनवाई करके समाधान के दिए निर्देश. 

विधानसभा प्रश्नों की विभाग वार स्थिति की समीक्षा, ध्यान आकर्षण विशेष उल्लेख की स्थिति पर चर्चा करते हुए पेंडेंसी समाप्त करने के लिए दिए निर्देश. त्रैमासिक ऑडिट कमेटी बैठकों की सूचना,1 जनवरी 2024 से अब तक होने वाली विभागों की प्री लिटिगेशन समिति की बैठकों की सूचना को लेकर विचार हुआ. साथ ही अभियोजन स्वीकृति के लंबित प्रकरणों की अपडेट स्थिति को लेकर विचार करने के साथ 16 सीसी और 17 सीसी के प्रकरणों का ब्योरा मांगा और पेंडेंसी समाप्ति के निर्देश दिए. हर घर तिरंगा 15 अगस्त तक जारी रहेगा जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा जागरुकता बढ़ाने के निर्देश दिए.

यह भी पढे़ं- सभी स्कूल बंद, दर्जनभर लोग डूबे... कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट, राजस्थान में बारिश से हाहाकार!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गहलोत सरकार में तहसील स्तर के क्षेत्र घोषित हुए जिले, बीजेपी मंत्री बोले- मापदंड पर 17 जिलों में से केवल 5-6
मुख्य सचिव सुंधांश पंत ने ली अधिकारियों की बैठक, भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश
Anupgarh elderly woman declared dead 8 months ago, her pension was stopped, she started crying
Next Article
बुजुर्ग महिला को 8 महीने पहले घोषित कर दिया मृत, पेंशन रुकी तो फूट-फूट कर रोने लगी
Close