
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सत्ता समन्वय बैठक के जरिये 2047 के रोड मैप के लिए सांसदों, विधायकों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ संवाद दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का गांव-ढाणी से लेकर कस्बों तक हर क्षेत्र में असर दिख रहा है. अन्त्योदय हमारी नीतियों का केंद्र बिंदु है और गरीब, किसान, युवा और महिला कल्याण के लिए दूरगामी निर्णय लिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन, राम जल सेतु लिंक परियोजना और रिचार्ज संरचनाओं पर तेजी से काम करने की जरूरत बताई.
3 करोड़ आबादी को मिलेगा पीने का पानी
सीएम ने कहा कि इस परियोजना से पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों में 4 लाख हेक्टेयर सिंचाई और 3 करोड़ आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा. साथ ही किसानों को दिन के समय बिजली उपलब्ध कराने और 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना पर प्रभावी क्रियान्वयन की अपील की. वहीं, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सीएम ने आज की सत्ता समन्वय बैठक में सभी जनप्रनिधियों से कहा कि धरातल पर काम करने वाले नेताओं की मदद से ही गांव तय किये जाएंगे और उनमें गरीबी दूर करने के लिए काम होगा.
सांसद खेल महोत्सव का होगा आयोजन
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा और 29 सितंबर से 31 अक्टूबर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पदयात्रा होगी. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में विद्यालयों की मरम्मत और नए निर्माण की सूची तैयार कर भेजेंगे ताकि जल्द कार्य शुरू हो सके.
परनामी ने कहा कि सभी विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का दौरा करके रिपोर्ट देंगे. इस रिपोर्ट में वे सभी तथ्य और ज़रूरत शामिल होंगी, जो स्कूल में सुधार के लिए ज़रूरी हैं. स्कूलों के विकास और सुधार के लिए पैसा कोई समस्या नहीं है. सीएम के पिछले दिल्ली दौरे पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 1400 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. राजस्थान में एक भी स्कूल ऐसा नहीं रहेगा, जो जीर्ण-शीर्ण हालत में हो.
यह भी पढे़ं-