Chittorgarh Bus Accident: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. सवारियों से भरी बस पलट गई, जिससे एक युवती की मौत हो गई है. वहीं, करीब 20 यात्री घायल हो गए. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बस में करीब 35 यात्री सवार थे. घायलों को भरावतभाटा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को कोटा रेफ कर दिया गया.
हादसे में 20 यात्री घायल
बताया गया कि रावतभाटा क्षेत्र में एक निजी सवारी बस के घाट उतरते समय ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित होते हुए गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई. वहीं हादसे में 20 यात्री घायल हो गए. घायलों में 7 यात्रियों की हालत गम्भीर होने से कोटा रेफर किया गया है.
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, आज शाम करीब 4 बजे रावतभाटा से रामगंजमंडी के लिए एक यात्री बस जा रही थी. कुंडाल क्षेत्र के एकलिंगपुरा घाटा उतरते समय यात्री बस का ब्रेक का प्रेशर पाईप फटने से बस असन्तुलित गई और गड्ढे में पलटी खा गई. घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला.
22 वर्षीय युवती की मौत
हादसे में एकलिंगपुरा निवासी एक 22 वर्षीय युवती रानू पुत्री नंद लाल धाकड़ की मौत हो गई. इसके अलावा 20 यात्री घायल हो गए. जिन्हें रावतभाटा के उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से 7 व्यक्तियों की हालत गम्भीर होने के कारण कोटा रेफर कर दिया गया. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार विवेक गरासिया, डिप्टी प्रभु लाल कुमावत, रावतभाटा थानाधिकारी रायसल सिंह समेत पुलिस मौके पर पहुंची.
बसे में सवार थे करीब 35 यात्री
घटना की सूचना मिलने पर जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे. मृतका का शव उसके परिजनों को सौंप दिया हैं. बताया गया कि जब यह हादसा हुआ उस समय 30 से 35 सवारियां बस में सवार थी. इससे पहले दिन में सवाई माधोपुर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बनास नदी पुल के पास अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी. कार में सवार लोग सवाई माधोपुर जा रही कार को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार परिवार के छह लोगों की मौत हो गई.
हादसा इतना भयावह था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मृतक के शवों को बमुश्किल कार से निकाला जा सका. सड़क हादसे में घायल हुई 6 वर्षीय दीपाली शर्मा व 10 वर्षीय मनन शर्मा पुत्र मनीष शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौंली में भर्ती करवाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार करवाने के पश्चात जयपुर रैफर कर दिया गया.