विज्ञापन

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में विकास की पोल खोलती तस्वीरें, बारिश में तिरपाल ढक कर करना पड़ रहा अंतिम संस्कार

श्मशान घाट में विकास कार्यों के लिए फंड जारी हुआ था, लेकिन जिम्मेदारों ने कागजों से धरातल पर नहीं आने दिया.

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में विकास की पोल खोलती तस्वीरें, बारिश में तिरपाल ढक कर करना पड़ रहा अंतिम संस्कार
तरनावों का खेड़ा गांव में श्मशान घाट की तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन क्षेत्र के तरनावों का खेड़ा गांव से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम दाह संस्कार के लिए तैयारियां की जा रही थीं, लेकिन श्मशान घाट की दुर्दशा देखकर हर कोई दंग रह गया. श्मशान घाट में बने टिन शेड टूटकर खस्ताहाल हो चुके हैं, जिससे बारिश में लोगों को अंतिम दाह संस्कार करने में तिरपाल ढक कर तैयारियां करनी पड़ती हैं.

सरकारी फंड के बावजूद नहीं हुआ विकास

श्मशान घाट में विकास कार्यों के लिए फंड जारी हुआ था, लेकिन जिम्मेदारों ने कागजों से धरातल पर नहीं आने दिया. श्मशान घाट में पहले हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता के साथ बंदरबांट से यहां के ग्रामीणों को आज भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इससे साफ पता चलता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें

इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दूर-दूर तक चर्चाओं में यहां के विकास कार्यों के लिए दिए गए सरकारी बजट और धरातल पर हुए कार्यों पर सवाल उठते नजर आ रहे हैं. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर सरकारी फंड कहां जा रहा है और क्यों विकास नहीं हो पा रहा है?

कपासन क्षेत्र की दुर्दशा

कपासन क्षेत्र में कई गांव हैं, जहां विकास कार्यों की कमी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तरनावों का खेड़ा गांव इसका एक उदाहरण है. यहां के लोगों को श्मशान घाट की दुर्दशा के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

15 दिनों में लगेगी नई चद्दर

इस मामले में कपासन विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल ने बताया कि मामला जानकारी में आते ही नई स्वीकृति जारी की जा रही है. 15 दिन में तरनावों का खेड़ा श्मशान घाट में नए चद्दर लगा दी जाएगी. श्मशान घाट में पहले भी टीन की चद्दर लगी थी, लेकिन वो आग से चद्दर जल गई थी. जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान सरकार की सौगात, शिक्षकों के बच्चों के लिए शुरू की छात्रवृत्ति योजना; जानें कैसे मिलेगा लाभ

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close