विज्ञापन

Rajasthan: किडनैपिंग केस में 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने अपहणकर्ताओं को धर-दबोचा; आरोपियों का निकाला जुलूस

Crime News: पकड़े गए तीनों बदमाशों पर संगीन धाराओं में पहले से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस को अन्य साथियों की भी तलाश है.

Rajasthan: किडनैपिंग केस में 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने अपहणकर्ताओं को धर-दबोचा; आरोपियों का निकाला जुलूस

Chittorgarh Kidnapping Case: चित्तौड़गढ़ में पिस्टल की नोक पर अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया. बदमाशों ने निम्बाहेड़ा क्षेत्र में युवक का अपहरण किया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया और बदमाशों के चंगुल से युवक को छुड़ा दिया. पकड़े गए तीनों बदमाशों पर संगीन धाराओं में पहले से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने तीनों बदमाशों का कोतवाली थाना से लेकर न्यायालय तक पैदल जुलूस निकाला. एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में शुक्रवार (8 अगस्त) को आदर्श कॉलोनी निवासी भाविका चावला ने रिपोर्ट दी थी. गुरुवार को सुबह 11 बजे के लगभग उसके पति प्रकाश चावला अपनी मोटर साईकिल से बाजार जा रहे थे, तभी अपहरण कर लिया गया.

वारदात से पहले युवक के साथ की थी लूट

रिपोर्ट के मुताबिक, रास्ते में चन्दन चौक, देवेन्द्र कुमावत, विजय गुर्जर, भानुप्रताप ढ़ोली और हरिसिंह राजपूत एक सफेद रंग की बिना नम्बर की कार लेकर आए और उसके पति की मोटर साईकिल रोककर उन्हें जबरन कार में से ले गए. वारदात के पहले 4 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे पर समता स्टोर के पास देवेन्द्र कुमावत और उसके साथियों ने उसके पति प्रकाश का मोबाइल जबरन छिनकर 20 हजार रूपए ले लिए थे.

2 दिन की रिमांड पर आरोपी, अन्य की तलाश जारी

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने सबूत जुटाए और अपहरणकर्ताओं तक पहुंची. मामले की घटना में इस्तेमाल वाहन को भी जब्त किया. अभी भी आरोपी हरि सिंह राजपूत और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है. पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड दी है. इन आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, चोरी, डकैती, मारपीट, अवैध हथियार रखने व जुआ सट्टा जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ेंः अजमेर ब्लैकमेल कांड के आरोपियों को जमानत, हाईकोर्ट ने उम्रकैद के फैसले पर लगाई रोक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close