विज्ञापन

चौमूं हिंसा मामले में प्रशासन सख्त, इलाके में चलेगा बुलडोजर; डर के चलते दुकानों-मकानों में लटके ताले

मस्जिद के आसपास अतिक्रमण की जद में आने वाली दुकानों और मकानों के बाहर पहले ही नोटिस चस्पा किए गए थे. प्रशासन ने संबंधित पक्षकारों से 31 दिसंबर तक जवाब मांगा था.

चौमूं हिंसा मामले में प्रशासन सख्त, इलाके में चलेगा बुलडोजर; डर के चलते दुकानों-मकानों में लटके ताले
चौमूं में विवाद के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

Chomu Masjid Violence: जयपुर ग्रामीण के चौमूं में 25 दिसंबर की रात बस स्टैंड क्षेत्र में उपजे विवाद के बाद प्रशासन सख्त है. अब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की तैयारी है. अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर परिषद की टीम बुलडोजर कार्रवाई करेगी. इससे पहले, मस्जिद के बाहर लोहे की रेलिंग लगाने पर पत्थरबाजी हुई और फिर हालात बिगड़ गए. इस घटना के बाद से ही चौमूं पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन' के तहत उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन का साफ कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, कार्रवाई की आशंका के चलते विवादित क्षेत्र में स्थित अधिकांश दुकानों और मकानों पर ताले लटके हुए हैं. इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं.

31 दिसंबर तक की थी डेडलाइन

दरअसल, मस्जिद के आसपास अतिक्रमण की जद में आने वाली दुकानों और मकानों के बाहर पहले ही नोटिस चस्पा किए थे. इन नोटिसों में संबंधित लोगों को 31 दिसंबर तक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे. जवाब की यह अवधि पूरी हो चुकी है. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि डेडलाइन पूरी होने के बाद भी कई मामलों में संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. 

प्रशासन अलर्ट मोड, डीसीपी कर रहे हैं मॉनिटरिंग

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का जाब्ता तैनात है. डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा, एडिशनल डीसीपी राजेश गुप्ता सहित आसपास के कई थानों के एसएचओ भी लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए हैं. फिलहाल चौमूं में भारी पुलिस बल तैनात है. घटना के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है और पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः युवाओं को स्टार्टअप्स के लिए मिल सकती है 200 करोड़ की फंडिंग, राजस्थान में पहली बार होगी AI कॉन्फ्रेंस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close