
Churu Road Accident: राजस्थान के चूरू जिले के खेजड़ा गांव के पास रविवार कार पलटने से कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार खेजड़ा दिखनादा निवासी मनोज जाट, पवन स्वामी, रावतसर के बांगासर निवासी मनोज जाट और संदीप खेजड़ा गांव में अपने परिवार में होने वाली शादी का सामान लेने के लिए कार में सवार होकर सरदारशहर आ रहे थे. इस दौरान खेजड़ा गांव से थोड़ी दूरी पर घुमावदार मोड़ आने पर कार पलट गई.
घायलों को किया गया हायर सेंटर रेफर
पलटी कार देखकर यहां से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना एंबुलेंस को दी, सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी को राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने खेजड़ा दिखनादा निवासी मनोज पुत्र गौरीशंकर जाट और रावतसर के बांगासर निवासी संदीप पुत्र राजपाल जाट को मृत घोषित कर दिया.
वहीं खेजड़ा दिखनादा निवासी पवन पुत्र कृष्ण स्वामी और रावतसर के बांगासर निवासी मनोज पुत्र रामकुमार जाट को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने मामले की जानकारी ली है. वही दोनों मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
मातम में बदला खुशी का माहौल
हादसे की जानकारी मिलते ही राजकीय अस्पताल में बड़ी संख्या में भीड़ इकठ्ठी हो गई. लोगों ने बताया कि खेजड़ा दिखनादा निवासी मनोज पुत्र गौरीशंकर जाट के घर मे चचेरी बहन की रविवार शाम को शादी है. शादी का सामान लेने के लिए यह सभी लोग सरदारशहर आ रहे थे.
वहीं आपको बता दें कि हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी शादी में पूरी तरह से मातम पसर गया है. वहीं भानीपुरा पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाएगी और आगे की जांच शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: कोटा में पहली भारत-ऑस्ट्रेलियन तकनीक के ज़रिये मगरमच्छ को किया गया रेस्क्यू, अब दहशत होगी ख़त्म