विज्ञापन

चूरू की बेटी ब्यूटी कांटेस्ट 'एलिट मिस राजस्थान' में रही रनर अप, कई म्यूजिक एल्बम भी हो चुके हैं रिलीज

घर की चौखट पार राजस्थान में परचम लहराने वाली पारुल की उपलब्धि से गांव ही नहीं, पूरे जिले में खुशी का माहौल है. अब वो फिल्मी दुनिया में कदम रखने को बेताब हैं.

चूरू की बेटी ब्यूटी कांटेस्ट 'एलिट मिस राजस्थान' में रही रनर अप, कई म्यूजिक एल्बम भी हो चुके हैं रिलीज
पारुल झेडू चूरू के रतनगढ़ तहसील की रहने वाली हैं.

Churu News: चूरू की बेटी पारुल झेडू 'एलिट मिस राजस्थान' में सेकंड रनर-अप रहीं. रैंप वॉक और पर्सनालिटी राउंड में शानदार प्रदर्शन के बूते यह खिताब हासिल किया. पारुल रतनगढ़ तहसील के गांव गोगासर की रहने वाली हैं. जयपुर में आयोजित भव्य ग्रैंड फिनाले में पारुल ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से यह मुकाम हासिल किया. इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. पारुल ने टॉप-30 फाइनलिस्ट ने फिनाले में जगह बनाई और फिर रनर-अप रहने में कामयाब रहीं. एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि वे मॉडलिंग के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रही हैं और उनका मानना है कि “शिक्षा और पैशन, दोनों को साथ लेकर चलना ही असली सफलता है. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और पूरे परिवार को दिया.

गांव की बेटी की सफलता पर क्षेत्र में खुशी

पारुल के पिता प्रदीप और माता संगीता ने हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. जबकि बहन प्रीति ने और भाई मोहित ने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया. पारुल की इस सफलता से परिवार, समाज और पूरे जिले में खुशी का माहौल है. वो अपने भविष्य को लेकर काफी स्पष्ट हैं. मॉडलिंग और अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

खुद को बड़े मंच तक ले जाने के लिए कर रही है काम

इससे पहले वे कई म्यूजिक एलबम्स में काम कर चुकी हैं और आगे बड़े मंच पर खुद को स्थापित करने के लिए लगातार मेहनत कर रही हैं. पारुल झेडू की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके लिए, बल्कि चूरू जिले और राजस्थान की बेटियों के लिए भी प्रेरणा बनकर सामने आई है. जहां कभी बेटियों के सपनों को गांव की चौखट तक सीमित कर दिया जाता था, वहीं आज वही बेटियां गांव का नाम राज्य और बड़े मंचों तक पहुंचा रही हैं.

यह भी पढ़ेंः नए साल पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर में क्या होगा नया, नहीं चढ़ेगा इस बार 56 भोग... जाने क्या है तैयारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close