Student injured after being beaten by teacher: चूरू के स्कूल में शिक्षक ने छात्र को इस कदर पीटा कि वह हॉस्पिटल में भर्ती है. अध्यापक की पिटाई के बाद तबीयत बिगड़ने के चलते कक्षा 6 के छात्र विवेक सोनी (14) को पहले बीकानेर रेफर किया. हालत नहीं सुधरी तो अब जयपुर में इलाज किया जा रहा है. परिजनों ने सांडवा पुलिस थाने में स्कूल संचालक और अध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र बीदासर तहसील के कातर छोटी के प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है. छात्र की मां राधा देवी सोनी ने बताया कि विवेक सोनी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा 6 में अध्यनरत है. वह 30 अक्टूबर को स्कूल गया था और स्कूल में किसी बात को लेकर स्कूल के संचालक और वहां कार्यरत अध्यापिका सरोज ने उसे बेरहमी से पीटा.
छात्र को बीकानेर से जयपुर रेफर किया
पीड़ित की मां का आरोप है कि छात्र को मुर्गा बनाकर उसकी पीठ पर 1 घंटा तक 2 ईंट रखकर मुर्गा बनाए रखा. इसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गई. घर आकर बेटे ने मुझे बताया कि मेरे सीने और पेट में बहुत दर्द हो रहा है और मुझे उल्टियां हो रही है. इसके बाद मेरे पति उसे सुजानगढ़ अस्पताल लेकर गए. वहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे तुरंत बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद बीकानेर के चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया.
पुलिस ने दोनों के खिलाफ दर्ज किया केस
आरोप है, "जब बच्चे के पिता ने स्कूल संचालक और अध्यापिका से इस संबंध में आपत्ति जाहिर की तो वह बदतमीजी करने लगे. स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गाय कि हमारे स्कूल में बच्चों को पढाना है तो हम उनको ऐसे ही सुधारेंगे. चाहे उसे मारना पड़े या पीटना पड़े." घायल छात्र की माता की रिपोर्ट पर स्कूल संचालक और एक शिक्षिका के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.