विज्ञापन

हाथ में स‍िगरेट, कार की स्‍पीड 120 से ऊपर; 4 दोस्‍तों की मौत का 1 म‍िनट 10 सेकंड का आया वीड‍ियो 

कोई हमें बचा लो, कार के अंदर फंसा हुआ हूं. क्‍या कोई सुन रहा है? कार हादसे के बाद युवक चिल्ला रहे थे. वीडियो में यह कहते हुए सुनाई दे रहा है.

हाथ में स‍िगरेट, कार की स्‍पीड 120 से ऊपर; 4 दोस्‍तों की मौत का 1 म‍िनट 10 सेकंड का आया वीड‍ियो 
सिगरेट पीते हुए 120 से ऊपर कार चला रहा था. (वीडियो का स्क्रीनशाॅट)

उदयपुर में शनिवार (17 जनवरी) को कार एक्सीडेंट में 4 दोस्तों की मौत के पहले का एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें कार की स्पीड 100,120 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब दिखाई दे रही. उसी दौरान यह भयंकर हादसा होता है. इसी वीडियो में यह आवाज आती है कि कोई हमें बचा लो, कार के अंदर फंसा हुआ हूं. क्या कोई सुन रहा है? भाई अंदर फंसा हूं, कोई बचा लो भाई, कोई मुझे बचा लो, मुझे सांस नहीं आ रही है. भाई कोई मुझे बाहर निकालो.  

कार से जा रहे थे सभी दोस्त 

बरकत कॉलोनी निवासी अयान का 16 जनवरी को बर्थडे था. वो अपने 6 दोस्तों के साथ सवीना इलाके में नेला तालाब के पास ‘महफिल-ए-मिलाद' कार्यक्रम में गया था. इसके बाद कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर चाय पीने के लिए सभी दोस्त कार से निकले थे. चाय पीकर चले तभी हादसा हो गया. अब इसका वीडियो सामने आया है.   

140 की स्पीड पर थी कार  

वीडियो में साफ दिख रहा है कि शेर मोहम्मद कार को 100 से 120 और फिर 140 की स्पीड से भगा रहा है. उसके एक हाथ में स‍िगरेट थी, और स‍िगरेट पीते हुए गाड़ी चला रहा था. पीछे बैठा हुआ दूसरा दोस्‍त वीड‍ियो बना रहा था. वीडियो शुरू होने के महज 1 मिनट 10 सेकंड बाद ही कार हादसे का शिकार हो गई. हालांकि, पीछे बैठा एक युवक 140 की स्पीड पर गाड़ी चलाने से मना करता रहा. 

हाईवे पर चाय पीने निकले थे दोस्त 

सवीना थाना प्रभारी अजय राज के अनुसार, मुस्लिम समाज के एक सामाजिक कार्यक्रम के बाद 6 दोस्त कार में सवार होकर हाईवे पर चाय पीने निकले थे. जैसे ही उनकी कार कॉलोनी से निकलकर हाईवे पर आई, गुजरात की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उदयपुर निवासी 4 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

गुजरात के लोग भी घायल

दूसरी कार में सवार लोग गुजरात के बताए जा रहे हैं. इस हादसे में कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जो एमबी और निजी अस्पताल में भर्ती हैं.

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्‍स की रेड के दौरान व्‍यापारी को आया हार्ट अटैक, जोधपुर AIIMS में भर्ती 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close