विज्ञापन

दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर परिसंचरण तंत्र, होगी मूसलाधार बारिश; 12 जिलों के लिए अलर्ट

Weather Alert: राजस्थान में अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी. तेज बारिश के साथ आंधी की संभावना है. मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है. 

दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर परिसंचरण तंत्र, होगी मूसलाधार बारिश; 12 जिलों के लिए अलर्ट

Weather Alert: राजस्थान में इस मॉनसून रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया. अब मौसम विभाग ने 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, और राजसमंद में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस बार राजस्थान में सामान्य से 40% अधिक बारिश हुई है. अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.  

22 से 23 अगस्त को भारी बारिश की संभावना 

दक्षिण-पश्चिम राजस्थान एवं आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. जयपुर और जयपुर शहर में बारिश की संभावना है. हल्की से मध्यम से बारिश हो सकती है. 22 से 23 अगस्त को कोटा और उसके आसपास जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इस बार बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार मॉनसून 1 जून से 15 अगस्त तक 1040mm बारिश रिकॉर्ड की गई. जयपुर में सबसे अधिक 657mm बारिश हुई.  

राजस्थान के इन जिलों में असामान्य बारिश हुई

राजस्थान के 24 जिलों में असामान्य बारिश हुई.   सवाईमाधोपुर अलवर, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, भरतपुर, बीकानेर,  केकड़ी, बूंदी, चूरू, दौसा, डीग, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, जैसलमेर, जोधपुर ग्रामीण, करौली,नागौर, फलौदी एवं टोंक शामिल है.

14 जिलों में सामान्य बारिश हुई.  अजमेर, बारां, बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, जोधपुर ,खेरथल-तिजारा, कोटा, कोटपुतली-बहरोड़, नीमकाथाना, पाली, शाहपुरा एवं सीकर शामिल है जबकि छह जिलों भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर, झालावाड़, राजसमंद एवं सांचोर शामिल हैं. राजस्थान के 6 जिलों में कम बारिश हुई. डूंगरपुर जिले में सामान्य से 29.01% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. 

183 बांध लबालब भरे 

राजस्थान के 691 बांधों में से 183 बांध लबालब भर गए हैं. 350 बांध आंशिक रूप से भरे हैं. 158 बांध खाली हैं. बांधों की भराव क्षमता 12900.82 एमक्यूएम की तुलना में अब तक 7770.71 एमक्यूएम जल स्तर है, जो भराव क्षमता का 60.23% है. राजधानी जयपुर सहित कई क्षेत्रों को पेयजल आपूर्ति वाले टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध में जल स्तर 313.22 आरएल मीटर पहुंच गया है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
श्री सांवलिया सेठ पर हेलिकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा, जल झूलनी एकादशी मेले में दिखेगा अद्भत नजारा
दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर परिसंचरण तंत्र, होगी मूसलाधार बारिश; 12 जिलों के लिए अलर्ट
goons illegally occupied a land In Bharatpur, police constable protest beaten with sticks, rods and rods
Next Article
Rajasthan Viral Video: भरतपुर में बढ़ रही दबंगों की गुंडागर्दी, पुलिस कांस्टेबल को लाठी, डंडे और सरियों से पीटा
Close