विज्ञापन

Jaipur Hit and Run: 'रोड रेज' के बाद स्कॉर्पियो से मजदूर को कुचलने वाला लॉ स्टूडेंट गिरफ्तार, फरार दो की तलाश जारी

जयपुर की मुरलीपुरा पुलिस ने हिट एंड रन मामले में लॉ स्टूडेंट कुलदीप चौधरी को गिरफ्तार किया है. उसने रोड रेज में एक मज़दूर को स्कॉर्पियो से कुचलकर मार डाला था.

Jaipur Hit and Run: 'रोड रेज' के बाद स्कॉर्पियो से मजदूर को कुचलने वाला लॉ स्टूडेंट गिरफ्तार, फरार दो की तलाश जारी
मुरलीपुरा हिट एंड रन केस: पुलिस ने किया हत्यारे को गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो दिन पहले एक ऐसी खौफनाक वारदात हुई, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. एक मामूली सी गाड़ी की टक्कर के बाद, कानून की पढ़ाई कर रहा एक नौजवान हैवान बन गया. उसने सड़क पर बीच-बचाव करने आए एक मासूम मजदूर को अपनी स्कॉर्पियो से कुचल डाला और फरार हो गया. लेकिन कहते हैं, कानून के हाथ लंबे होते हैं. मुरलीपुरा थाना पुलिस ने इस 'हिट एंड रन' के शैतान को उसके मामा के घर से दबोच लिया है.

स्कॉर्पियो और ब्रेजा गाड़ी में टक्कर

यह कहानी जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में शुरू हुई, जहां एक स्कॉर्पियो और ब्रेजा गाड़ी की टक्कर हो गई. स्कॉर्पियो चला कुलदीप चौधरी रहा था, जो श्रीमाधोपुर का रहने वाला है और जयपुर में लॉ की पढ़ाई कर रहा है. उसके साथ उसका भाई सुभाष और एक और साथी भी था. टक्कर के बाद, इन तीनों ने मिलकर ब्रेज़ा गाड़ी की जमकर तोड़फोड़ की. 

थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि कुलदीप और सुभाष, दोनों भाई प्रॉपर्टी का काम भी करते हैं. जब सड़क पर हंगामा हुआ और भीड़ जमा होने लगी, तो कुलदीप ने अपनी स्कॉर्पियो भगाने की कोशिश की. यहीं पर कहानी का सबसे भयानक मोड़ आता है.

जब लॉ स्टूडेंट बन गया 'कातिल'

जब कुलदीप अपनी गाड़ी भगा रहा था, तब भीड़ से एक मजदूर, चंद्रशेखर, बीच में आया. शायद वह झगड़ा शांत करवाना चाहता था. लेकिन कुलदीप ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी. उसने चंद्रशेखर को कुचला और फरार हो गया. चंद मिनटों में चंद्रशेखर की मौत हो गई. चंद्रशेखर मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और मुरलीपुरा में ही रहता था. उसकी पत्नी अर्चना देवी ने इस हत्या के खिलाफ अलग से मामला दर्ज करवाया. 

पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग FIR दर्ज कीं: एक हत्या की और दूसरी हिट एंड रन और तोड़फोड़ की.

पुलिस ने हत्यारे को कैसे पकड़ा?

वारदात के बाद, कुलदीप और उसके साथी फौरन फरार हो गए. उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो को पुलिस से छिपाने के लिए श्रीमाधोपुर में अपने मामा के घर ले जाकर छिपा दिया. लेकिन पुलिस भी पीछे लगी हुई थी. पुलिस को गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता चला कि एसयूवी श्रीमाधोपुर के कंचनपुर निवासी सुरेंद्र सिंह जाट की है. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी उनके दोनों बेटे, कुलदीप और सुभाष ही चलाते हैं. पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया. उन्हें जानकारी मिली कि कुलदीप अपने गांव कंचनपुर में छिपा हुआ है. पुलिस ने बिना देर किए कुलदीप को दबोच लिया. उसकी निशानदेही पर वह एसयूवी भी जब्त कर ली गई, जिसे उसने छिपाया था. फिलहाल, कुलदीप के भाई सुभाष और उसके तीसरे साथी की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें:- सीएम भजनलाल का एक महीने में तीसरा दिल्ली दौरा, राजनीतिक हलचल तेज

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close