CJI Visit in Jaisalmer: स्वर्ण नगरी जैसलमेर इस सप्ताह देश के न्यायिक इतिहास जगत एक बड़े कार्यक्रम के आयोजन की मेजबानी करने जा रही है. नेशनल ज्यूडिशियल एकेडमी (NJA) के जरिए आयोजित जोधपुर वेस्ट जोन-I क्षेत्रीय सम्मेलन के लिए देश की न्यायपालिका के दिग्गज इस मरुस्थलीय शहर में इकट्ठा होंगे. 13 और 14 दिसंबर को होने वाले इस दो दिवसीय सम्मेलन में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) न्यायमूर्ति सूर्यकांत सहित सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न हाई कोर्ट्स के 25 से अधिक शीर्ष न्यायाधीश शिरकत कर रहे हैं.
फुल कोर्ट मीटिंग में न्यायिक चुनौतियों पर चिंतन
इस महत्वपूर्ण क्षेत्रीय सम्मेलन से ठीक एक दिन पहले, आज गुरुवार, 12 दिसंबर को राजस्थान हाई कोर्ट की फुल कोर्ट मीटिंग आयोजित की गई. सुबह लगभग 11 बजे शुरू हुई यह बैठक दोपहर 3 बजे तक चलेगी, जिसमें राज्य की न्यायिक स्थिति, लंबित मामलों की बढ़ती संख्या, तकनीकी सुधारों की आवश्यकता और न्याय व्यवस्था के सामने खड़ी प्रमुख चुनौतियों पर गहन चर्चा की गई.
टेक्नोलॉजी के उपयोग पर रहेगा मुख्य फोकस
यह दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस 'टेक्नोलॉजी के जरिए एडवांस्ड रूल ऑफ लॉ: चैलेंज एंड अपॉर्चुनिटी की मुख्य थीम पर आधारित है. सम्मेलन और फुल कोर्ट मीटिंग का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित होटल रंगमहल में किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य न्यायिक प्रणाली में टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल को सुनिश्चित करना और टेक्नोलॉजी बेस्ड जस्टिस सिस्टम को मजबूत करना है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में न्यायिक कामकाज का एक बड़ा हिस्सा डिजिटल माध्यम से होगा, इसलिए यह सम्मेलन न्यायिक सुधारों की दिशा तय करने में मील का पत्थर साबित हो सकता है.
ई-कोर्ट्स और AI पर विशेष सत्र
दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान ई-कोर्ट्स, डिजिटल केस मैनेजमेंट, वर्चुअल हियरिंग, डाटा सुरक्षा और सबसे महत्वपूर्ण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे दूरदर्शी विषयों पर कई सत्र आयोजित होंगे. इन सत्रों में न्यायपालिका में तकनीक के उपयोग की चुनौतियों और अवसरों पर विशेषज्ञ अपनी राय साझा करेंगे.
ये शीर्ष न्यायाधीश कर रहे शिरकत
कार्यक्रम में CJI न्यायमूर्ति सूर्यकांत के अलावा न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना, न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश, न्यायमूर्ति जमशेद बुर्जोर पारदीवाला, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता, न्यायमूर्ति पंकज मिथल और न्यायमूर्ति संजय करोल जैसे सुप्रीम कोर्ट के दिग्गज न्यायाधीश भाग ले रहे हैं, इसके अतिरिक्त, विभिन्न हाई कोर्ट्स के मुख्य न्यायाधीश और वरिष्ठ न्यायाधीश भी शामिल हैं, जिनमें जस्टिस संदीप मेहता, जस्टिस नोंगमेइकपम कोटेश्वर सिंह, जस्टिस मनमोहन, जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन, और जस्टिस विजय बिश्नोई प्रमुख हैं,
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
इतने बड़े वीवीआईपी आयोजन को देखते हुए जैसलमेर जिला प्रशासन, पुलिस और न्यायिक विभाग ने विशेष तैयारियां की हैं. होटल रंगमहल और शहर के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत की गई है. एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक वीवीआईपी मूवमेंट के लिए विशेष रूट तय किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: इस तारीख को राजस्थान आएंगे CJI, 4 राज्यों के जज के साथ डिजिटल चुनौतियों पर होगा गहन मंथन