विज्ञापन

झालावाड़ में मृतक बच्चों के परिजनों और पुलिस के बीच झड़प...लाठीचार्ज, नरेश मीणा हिरासत में लिये गए

झालावाड़ में ग्रामीण और नरेश मीणा मांग को लेकर धरने पर बैठे थे, जिसके बाद मृतक बच्चों के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया.

झालावाड़ में मृतक बच्चों के परिजनों और पुलिस के बीच झड़प...लाठीचार्ज, नरेश मीणा हिरासत में लिये गए

Jhalawar School Accident: राजस्थान के झालावाड़ के पिपलोदी गांव में स्कूल के छत ढहने से 7 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हुए हैं. इस घटना के लगातार ग्रामीणों में आक्रोश है और वह इस घटना के जिम्मेदारों पर बड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही अस्पताल के पास ग्रामीण धरना दे रहे हैं. लेकिन इस बीच ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गया. जिसके बाद भीड़ को काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज किया गया है.

वहीं बताया जा रहा है कि इस धरने में नरेश मीणा भी शामिल हुए थे. घटना के बाद ही नरेश मीणा झालावाड़ पुहंचे थे. और धरना दे रहे लोगों से बात कर उनके समर्थन में बैठ गए. वहीं घटना के बाद मौके पर सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा और ग्रामीणों से बात तक नहीं की, जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया.

नरेश मीणा और ग्रामीण हिरासत में

बताया जा रहा है कि पुलिस झड़प के बाद वहां लाठीचार्ज किया गया और उसके बाद नरेश मीणा समेत कई ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि धरना अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर दिया जा रहा है. लिहाजा उन्हें वहां से हटाया जा रहा है.

क्या है ग्रामीणों की मांग

  • मृतक बच्चों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा
  • घायल छात्रों को भी मुआवजा देने की मांग
  • मृतक छात्रों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग
  • स्कूल गिरने के मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई

बताया जा रहा है कि झालावाड़ में राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे झालावाड़ पहुंच रही है. उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह वहां पुहंच रहे हैं. ऐसे में वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. वसुंधरा राजे यहां लोगों से मिलने वाली है और घायलों से भी हालचाल लेंगीं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में स्कूलों पर हुए 1500 करोड़ खर्च... 6000 की हुई मरम्मत, फिर भी काल का गाल बने हैं 900 विद्यालय

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close