सीएम गहलोत ने आज (9 सितंबर) भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान जनता से समर्थन देने की अपील की. सीएम गहलोत ने कहा कि 6 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आ रहे हैं, इस सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. उन्होंने कहा कि- 'मैने पहले कहा था की आप मांगते -मांगते थक जाओगे मैं देते-देते नहीं थकूंगा. अब मैने विधायक व मंत्रियों को कह दिया कि एक महीना अब किसी प्रकार की मांग नहीं करें और चुनाव में जुट जाएं. अब जनता से लेने का समय है.'
6 सितंबर को भीलवाड़ा में खड़गे का कार्यक्रम
भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में 6 सितंबर को भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के नवीन प्लांट शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम होगा. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शिरकत करने आ रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सभा स्थल का जायजा लिया और रात्रि विश्राम भीलवाड़ा सर्किट हाउस में किया.
शनिवार सुबह सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि- 'मैं आपसे माफी चाहता हूं, क्योंकि मैं आपसे एक-एक करके नहीं मिल पाया क्योंकि मेरे पैरों में तकलीफ है. अभी तक फैक्चर ठीक नहीं हुआ है. आज आपने जो अभी समस्या को लेकर एप्लीकेशन दी है. वह मुझे प्राप्त हो गई है, आपकी समस्या का निवारण करवाया जाएगा.'
हमसे जो मांगा वह दिया अब आपकी बारी- CM
जनसुनवाई में सीएम ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि- 'हमारी सरकार ने इतने काम किए, जो हिंदुस्तान में किसी भी सरकार ने नहीं किए हैं. जो मुझसे मांगा गया वह हमने दिया है. हमारे मंत्री व विधायक हमसे मांगते मांगते थक गए हमने उनके तमाम काम पूरे किए.अब चुनाव आ गए हैं, मैने मंत्री और विधायकों को एक महीने के लिए कह दिया कि अब काम मांगना बंद कर दो एक महीना रुको और चुनाव जीताओ.
सीएम ने आगे कहा कि उसके बाद मेरे पास जो अभी काम लेकर आएंगे उनकी मैं गारंटी देता हूं चुनाव के बाद आपके काम हमेशा पूरे होंगे. राजस्व मंत्री रामलाल जाट, उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, कलेक्टर आशीष मोदी, एसपी आदर्श सिद्धू ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी व पूर्व जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा मौजूद रहे .