
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित ई-साइकिल वितरण समारोह में बेटियों और कामकाजी महिलाओं को सशक्त बनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि बेटियों की मुस्कान हमारी ताकत है और राज्य सरकार बालिका शिक्षा, महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए पूरी तरह समर्पित है.
बेटियों की शिक्षा, हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के बिना बेटियां सशक्त नहीं हो सकतीं. इसलिए सरकार कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए प्रयासरत है. गार्गी पुरस्कार योजना से 3.90 लाख बालिकाओं और बालिका प्रोत्साहन योजना से 2 लाख बालिकाओं को लाभ मिला है. लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवारों को बेटी के जन्म पर 1.50 लाख रुपये का सेविंग बॉन्ड दिया जा रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा छात्राओं को साइकिलें दी जा चुकी हैं।
महिलाओं के लिए आर्थिक अवसर
महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना इसका हिस्सा हैं. मातृ वंदना योजना में प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 6,500 रुपये किया गया है.सरकार का लक्ष्य अगले पांच साल में 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी नौकरियां देना है।
ई-साइकिल से बदलेगी जिंदगी
समारोह में बेटियों ने ई-साइकिल पाकर खुशी जताई. छात्रा सीमा यादव ने कहा कि इससे उनके सपनों को नई उड़ान मिलेगी. अभिनीति ने बताया कि ई-साइकिल से पैसे और समय की बचत होगी, जिससे वह कम्प्यूटर सीख सकेंगी. कामकाजी महिला आशा ने कहा कि ई-साइकिल से आवागमन आसान होगा और वह फिट इंडिया मुहिम का हिस्सा बनेंगी.
मुख्यमंत्री का आत्मीय संवाद
मुख्यमंत्री ने बेटियों से आत्मीय बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया कि वह खुद स्कूल जाने के लिए साइकिल चलाते थे. छात्रा रितिका ने भर्ती परीक्षा कैलेंडर और पेपरलीक पर रोक के लिए सरकार की तारीफ की.
यह भी पढ़ें- 'जिला परिषद सदस्य नहीं हो जो इस बैठक में बोल रहे', अपनी पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष पर भड़के विधायक