
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने दो दिवसीय जैसलमेर दौरे के पहले दिन शनिवार को जनता और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से दिल खोलकर मुलाकात की. इस दौरन उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और मां तनोट राय मंदिर में दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने किशनगढ़ फोर्ट का अवलोकन भी किया.
जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं
मुख्यमंत्री ने जैसलमेर सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इस दौरान बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, खनन और कृषि जैसे कई विभागों से जुड़ी शिकायतें सामने आईं. शर्मा ने अधिकारियों को तुरंत और संवेदनशीलता से इनका समाधान करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला मुख्यालय पर नियमित जनसुनवाई कर लोगों को राहत देने की बात भी कही.

जैसलमेर में सीएम भजनलाल शर्मा ने लोगों की जनसुनवाई भी की है.
बीएसएफ जवानों की तारीफ
भारत-पाक सीमा के पास मां तनोट राय मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने बीएसएफ जवानों से संवाद किया. उन्होंने कहा, “हमारे जवान हर मौसम में सीमाओं की रक्षा करते हैं. ऑपरेशन सिंदूर में उनकी बहादुरी ने देश को गौरवान्वित किया है.”
CM शर्मा ने बीएसएफ को दुनिया का सबसे बड़ा और सम्मानित सीमा सुरक्षा बल बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जवानों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं.
मां तनोट राय मंदिर होगा भव्य
मुख्यमंत्री ने मां तनोट राय के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. उन्होंने ऐलान किया कि मंदिर को और भव्य बनाया जाएगा. साथ ही 200 कमरों का विश्राम गृह भी बनाया जाएगा. उन्होंने विजय स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
किशनगढ़ फोर्ट का लिया जायजा
CM शर्मा ने 1100 साल पुराने किशनगढ़ फोर्ट का दौरा किया. बीएसएफ के अधिकारियों ने उन्हें फोर्ट के इतिहास और सामरिक महत्व की जानकारी दी. मुख्यमंत्री के इस दौरे से न केवल स्थानीय लोग उत्साहित हैं बल्कि सीमा पर तैनात जवानों का हौसला भी बढ़ा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में पर्यटन को नई उड़ान देने की तैयारी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की उच्चस्तरीय बैठक
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.